रूखी त्वचा वाले मेकअप प्रोडक्ट्स में नही होनी चाहिए ये सामग्रियां
रूखी त्वचा वाली महिलाओं को मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि अगर उन्होंने गलती से भी किसी गलत मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लिया तो यह कई त्वचा संबंधी समस्याओं का सबब बन सकता है। वैसे मेकअप प्रोडक्ट्स की बात करें तो आपको ऐसे प्रोडक्ट्स की जरूरत हैं, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करें और रूखी न रखें। चलिए फिर जानते हैं कि रूखी त्वचा वाले मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद कौन-सी सामग्रियां नुकसानदायक होती हैं।
अल्कोहल युक्त मैट मेकअप प्रोडक्ट्स
अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप ऐसे मैट मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदने से बचें, जो अल्कोहल युक्त होते हैं क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट्स जिनमें बहुत ज्यादा अल्कोहल कंटेंट होता है वो त्वचा को रूखा और डिहाइड्रेट करते हैं। वैसे तो लगभग सभी मेकअप प्रोडक्ट्स में थोड़ा न थोड़ा अल्कोहल मिल जाता है, लेकिन एथिनॉल, आइसोप्रोफिल अल्कोहल और बेंजिल अल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स को नही खरीदना चाहिए क्योंकि ये रूखी त्वचा को बहुत ही नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ग्लाइकोलिक एसिड युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स
अल्कोहल की तरह यह भी एक ऐसी सामग्री है जो कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट में मौजूद होता है। बेशक ग्लाइकोलिक एसिड युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स मुहांसे वाली और बेजान त्वचा के लिए तो ठीक हो सकते हैं, लेकिन रूखी त्वचा को यह सामग्री और भी ज्यादा रूखी कर सकती है। यही नहीं, रूखी त्वचा पर ग्लाइकोलिक एसिड युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा पर रैशेज आदि समस्याएं भी हो सकती हैं।
सैलिसिलिक एसिड युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स
बहुत से एसिडिक मेकअप प्रोडक्ट्स को ऑयली त्वचा के हिसाब से बनाया जाता है जो मुहांसों का कारण बन सकती हैं। इसलिए अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप सैलिसिलिक एसिड वाले फाउंडेशन, टोनर, प्राइमर आदि मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें। यही नहीं, मेकअप रिमूवल वाइप्स को भी ध्यान से चुनें क्योंकि सैलिसिलिक एसिड से युक्त कोई भी मेकअप प्रोडक्ट रूखी त्वचा को बहुत रूखा कर सकता है।
अधिक खुशबूदार मेकअप प्रोडक्ट्स
खुशबूदार मेकअप प्रोडक्ट्स न सिर्फ रूखी त्वचा बल्कि हर प्रकार की त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि कई बार ज्यादा खुशबू वाले मेकअप प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण एलर्जी आदि हो सकती है। वहीं बात अगर रूखी त्वचा की करें तो वह अगर बहुत सेंसिटिव तो आपको इस तरह के प्रोडक्ट्स से दूर रहना चाहिए क्योंकि आर्टिफीशियल खुशबू वाले मेकअप प्रोडक्ट्स कई त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।