आपके कई कामों को आसान बना देंगे पुदीने की पत्तियों से जुड़े ये हैक्स
क्या है खबर?
आमतौर पर खाद्य और पेय पदार्थों को बनाते समय पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अतिरिक्त, स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाने के लिए भी पुदीने का इस्तेमाल होता है।
हालांकि, पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल अपने कई कामों को आसानी से करने और कई चीजों के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं।
आइए आज पुदीने की पत्तियों से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स जानते हैं।
#1
गार्डन से दूर करे कीड़े-मकोड़े
अगर आपके गार्डन के किसी हिस्से में कीड़े-मकोड़ों ने तहलका मचा रखा है तो आप उन्हें घर से दूर भगाने के लिए भी पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप पुदीने की पत्तियों को मिक्सी में पीस लें, फिर इसको पानी में अच्छे से मिला दें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने गार्डन के उन हिस्सों में छिड़कें, जहां कीड़े-मकोड़े आ जाते हैं।
यकीनन ऐसा करने से गार्डन में मौजूद कीड़े-मकोड़े तुरंत ही भाग जाएंगे।
#2
मुंह की बदबू होगी दूर
आप चाहें तो मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको पुदीने की एक से दो पत्तियों को चबाकर मुंह में घुमाना है, फिर पानी से कुल्ला करना है।
पुदीने की पत्तियां न सिर्फ मुंह की बदबू को दूर कर सकती हैं बल्कि ये मुंह में मौजूद कीटाणुओं और विषैले तत्वों से भी छुटकारा दिला सकती हैं। इससे ये मुंह की बदबू का कारण नहीं बन पाएंगे।
#3
त्वचा की एलर्जी से पाएं राहत
अगर आपको त्वचा पर एलर्जी हो गई है तो आप इससे राहत पाने के लिए भी पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, इसमें कई ऐसे गुण शामिल होते हैं, जो एलर्जी के कारण होने वाली सूजन और खुजली से राहत दिला सकते हैं।
इसके लिए पुदीने की पत्तियों को मिक्सी में पीसें, फिर इसे प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथों से लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।
#4
पुदीने से बनाएं रिलैक्सिंग बाथ
अगर कभी भी आपको तनाव या फिर थकान महसूस हो तो ऐसे में आपके लिए पुदीने की पत्तियों से बने रिलैक्सिंग बाथ से नहाना लाभदायक हो सकता है।
इसके लिए अपने नहाने वाले पानी में ताजी पुदीने की पत्तियां और गुलाब की पंखुड़ियां डालकर इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ध्यान रखें कि पानी थोड़ा गुनगुना होना चाहिए।
इसके बाद इस पानी से नहाएं। इससे न सिर्फ आपका दिमागा शांत रहेगा बल्कि आप तरोताजा भी महसूस करेंगे।