डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विदेश से भी बेहतरीन हैं दक्षिण भारत की ये जगहें
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सही जगह का चयन करना कोई आसान काम नहीं है और कई लोग तो अक्सर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विदेश का रुख करते हैं। हालांकि, ऐसे लोग अगर दक्षिण भारत के कुछ शानदार जगहों पर गौर फरमाएंगे तो वे निश्चित ही अपनी योजना बदल देंगे। चलिए फिर आज हम आपको दक्षिण भारत की ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताते हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विदेश से भी ज्यादा खूबसूरत साबित होगीं।
हैवलॉक द्वीप, अंडमान
अगर आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश में है, जहां द्वीप और बीच हो तो अंडमान में स्थित हैवलॉक द्वीप आपके बेहतरीन जगह है। यहां सफेद रेत से भरे बीच और उनके आसपास बने प्राइवेट रिसोर्ट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उपयुक्त जगह हैं। यहां ग्रीनरी काफी ज्यादा है, इसलिए यह प्रकृति रूप से भी काफी मनमोहक जगह है। यकीन मानिए आप यहां ऐसी शादी कर सकते हैं, जिसके आप सपने देखा करते हैं।
कोडैकानल, तमिलनाडु
तमिलनाडु में स्थित कोडैकानल अपनी खूबसूरत पहाड़ियों और सुरम्य झरनों के लिए काफी प्रसिद्ध है। वहीं, यहां का मौसम भी हमेशा अच्छा रहता है। अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए कोडैकानल भी एक आदर्श जगह है। हालांकि, अगर आप इस जगह को अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुन लेते हैं तो तुरंत वेडिंग प्लानर को बुक करें ताकि आपका सारा काम समय से पहले पूरा हो जाए।
अल्लेप्पी, केरल
प्रकृति सौंदर्य से भरपूर केरल में स्थित अल्लेप्पी बहुत ही खूबसूरत शहर है। यहां आपको डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बीच से लेकर कई खूबसूरत रिर्सोट तक बेहतर विकल्प मिल जाएंगे। यह जगह लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है, क्योंकि यहां शादी को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए कई नए तरीके आजमाए जाते हैं जैसे हाउसबोट वेडिंग। इसके अलावा, यहां पर कई डेस्टिनेशन वेडिंग में खाना पत्तों पर परोसा जाता है।
कूर्ग, कर्नाटक
कर्नाटक का बहुत ही सुंदर और अपनी ओर आकर्षित कर देने वाला हिल स्टेशन है कूर्ग। यहां आकर आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं, क्योंकि कूर्ग की प्राकृतिक में जो सुकून है वो शायद ही आपको कहीं और मिलें। इसलिए डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी इस जगह को बेहतरीन माना जाता है। आकर्षक प्रकृति नजारों से समृद्ध यह जगह आपकी शादी की तस्वीरों और वीडियो को एक फिल्म के दृश्यों की तरह बना देगी।