आपके कई कामों को आसान बना देंगे फेसवॉश से जुड़े ये हैक्स
अगर आप फेसवॉश का इस्तेमाल हमेशा चेहरे को साफ करने के लिए करते हैं तो आपको बता दें कि आप इसका इस्तेमाल अन्य कई तरह के कामों के लिए भी कर सकते हैं। जी हां, मेकअप ब्रश की सफाई से लेकर पौधों से कीड़े दूर भागने तक के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए आज फेसवॉश के ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में जानते हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो।
नाजुक कपड़े अच्छे से धोएं
डिटर्जेंट पाउडर नाजुक कपड़ों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इसके इस्तेमाल से नाजुक कपड़ों का रंग हल्का हो सकता है या फिर इसके कारण कपड़े के रेशे निकलने लगते हैं, जिसके बाद कपड़े को पहनने का मन नहीं करता है। ऐसे कपड़ों को धोने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह आपके नाजुक कपड़ों को बिना किसी नुकसान के अच्छे से साफ कर सकता है।
मेकअप ब्रश को करें साफ
मेकअप ब्रश से मेकअप करना तो आसान होता है, लेकिन इसके बाद ब्रश को साफ करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, फेसवॉश से आप इस काम को आसान बना सकते हैं। इसके लिए हल्के गर्म पानी में थोड़ा फेसवॉश मिलाएं, फिर मेकअप ब्रश को कुछ देर के लिए इस मिश्रण में भिगो दें। इसके बाद ब्रश को नल के नीचे पानी से धो लें। ऐसे ही आप अपने हेयर ब्रश यानी कंघी को भी साफ कर सकते हैं।
पौधों को कीड़ों से बचाएं
अकसर घर में लगे पौधे में कीड़े लग जाते हैं, जिससे वे खराब होने लगते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए बाजार में कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। हालांकि, अगर आप पौधों पर किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो फेसवॉश और गुनगुने पानी का मिश्रण तैयार करके इसे एक स्प्रे बोतल में भरें। अब इसका सभी पौधों पर छिड़काव करें। इससे कुछ ही मिनटों में सभी कीड़े भाग खड़े होंगे।
बतौर शेविंग क्रीम करें इस्तेमाल
अगर आपकी शेविंग क्रीम खत्म हो गई है तो इसकी जगह साबुन का इस्तेमाल न करें क्योंकि इसके कारण त्वचा रूखी लगने लगती है। इस काम के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे त्वचा रूखी नहीं होती और इसकी मदद से ब्लेड से त्वचा के कटने का डर भी नहीं रहता। हालांकि, ध्यान रखें कि फेसवॉश हाथों पर न लगा रहे वर्ना इस वजह से आपका रेजर फिसलेगा।