कीनू के छिलके को फेंकने की बजाय इस तरह करें उनका इस्तेमाल
क्या है खबर?
आमतौर पर लोग कीनू खाने के बाद इसके छिलके को फेंक देते हैं और शायद आप भी ऐसा ही करते होंगे।
हालांकि, अगर आप चाहें तो इससे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के कई कामों को आसान बना सकते हैं। जी हां, कीनू के छिलकों से जुड़े कई तरह के हैक्स हैं।
चलिए फिर आज हम आपको कीनू के छिलके से जुड़े कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में बताते हैं ताकि आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें।
#1
माइक्रोवेव को करें साफ
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए आप कीनू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए पहले एक माइक्रोवेव सेफ कटोरे को पानी से आधा भर लें और फिर उसमें कीनू के छिलकों को डालें।
अब इसे पांच मिनट तक माइक्रोवेव में गर्म करें। उबलने के दौरान निकलने वाली भाप से माइक्रोवेव साफ हो जाएगा।
कुछ देर बाद गर्म पानी के कटोरे को माइक्रोवेव से बाहर निकाल लें और एक साफ कपड़े से माइक्रोवेव को साफ कर दें।
#2
मोमबत्ती बनाएं
अगर आप अपने घर के किसी भी कमरे को यूनिक तरह से सजाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कीनू के छिलकों से खूबसूरत मोमबत्तियां बना सकते हैं।
इसके लिए कीनू के छिलकों में मोम और बाती डालें और इसके बाद आप कीनू के छिलके को बतौर कैंडल होल्डर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आप चाहें तो कीनू के छिलके के पाउडर को मोम में मिलाकर एक खुशबूदार मोमबत्ती बना सकते हैं।
#3
जूते चमकाएं
आप चाहें तो कीनू के छिलकों का इस्तेमाल जूतों को चमकाने के लिए भी कर सकते हैं।
अगर आप जल्दी में घर से गंदे जूते पहनकर निकल गए हैं तो ऐसे समय पर आप कीनू के छिलकों का इस्तेमाल अपने जूतों को चमकाने के लिए कर सकते हैं।
इसके अलावा, अब जब भी आपको लगे कि जूते पॉलिश करने का समय नहीं है तो फटाफट कीनू के छिलके से जूते पॉलिश कर लें।
#4
बदबू करें दूर
आप चाहें तो कीनू के छिलकों का इस्तेमाल करके घर में इस्तेमाल होने वाले डस्टबिन या फ्रिज से बदबू दूर कर सकते हैं।
इसके लिए डस्टबिन में कचरा फेंकने से पहले उसमें कीनू के छिलके को डाल दें।
वहीं, अगर आपके फ्रिज से बदबू आती है तो इसके लिए कीनू के कुछ छिलके फ्रिज में रख दें। यकीन मानिए ऐसा करने से आपके फ्रिज और डस्टबिन से बदबू नही आएगी।