LOADING...
चमकार त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं चार तरह के संतरे के फेस पैक

चमकार त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं चार तरह के संतरे के फेस पैक

लेखन अंजली
Dec 15, 2020
06:45 am

क्या है खबर?

संतरा एक ऐसा फल है जिसका खट्टा-मिट्ठा स्वाद कई तरह के पोषक तत्वों की खान है, इसलिए इसका सेवन शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के लिए भी किया जा सकता है। चलिए फिर आज आपको संतरे के कुछ ऐसे फेस पैक्स बनाने का तरीका बताते हैं जिनके इस्तेमाल से आप त्वचा को चमकदार बना सकते हैं।

#1

संतरे और केले का फेस पैक

सामग्री: एक संतरा, एक बड़ा चम्मच मसला हुआ केला और एक बड़ा चम्मच योगर्ट। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले कटोरी में संतरे की पांच-छह फांक लेकर उसको मैश कर लें, फिर केले के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण में योगर्ट डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। लगभग 20-30 मिनट तक इसके सूखने का इंतजार करें। अंत में ताजे पानी से त्वचा को धो लें।

#2

एलोवेरा और संतरे के छिलके का फेस पैक

सामग्री: दो चम्मच एलोवेरा जेल, दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर या संतरे के छिलके का पेस्ट और आधा नींबू। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगे रहने दें। एक बार फेस पैक सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें।

#3

संतरे और ओटमील का फेस पैक

सामग्री: संतरे की फांक (आवश्यकतानुसार), ओटमील (आवश्यकतानुसार), एक चम्मच शहद (वैकल्पिक)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले ओटमील और संतरे की फांक को एक ब्लेंडर में डालें और उन्हें अच्छे से ब्लेंड कर लें। फिर इस मिश्रण को एक कटोरी में शहद के साथ अच्छे से मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।

#4

पके पपीते और संतरे का फेस पैक

सामग्री: एक कप कटा पपीता (पका हुआ) और चार-पांच संतरे की फांक। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में दोनों सामग्रियों को डालकर थोड़ा ब्लेंड कर लें। फिर इस मिश्रण को कटोरी में डालकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। इसके बाद जब आपको लगे कि फेस पैक बिल्कुल सूख चुका है तो ठंडे पानी से चेहरा धोएं और साफ तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें।