इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवर के इस्तेमाल करने से होते हैं ये फायदे
महिलाएं अक्सर अपने चेहरे के बाल साफ करने के लिए कई तरह की चीजों का सहारा लेती हैं, फिर चाहे बात वैक्सिंग की हो या रेजर की, लेकिन इन चीजों के इस्तेमाल से अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है क्योंकि जहां रेजर हार्ड फेशियल का कारण बन सकता है, वहीं वैक्सिंग के कारण दर्द, लाल त्वचा आदि हो सकती है। इन चीजों की बजाए अगर आप इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं तो आपको फायदा हो सकता है।
मिलती है मुलायम त्वचा
अगर आप अब तक फेशियल हेयर से छुटकारा पाने लिए रेजर का इस्तेमाल करत आई है तो यकीनन आपने रेजर के इस्तेमाल के बाद त्वचा पर एक हार्डनेस को जरूर महसूस किया होगा। इसका मुख्य कारण यह है कि रेजर के इस्तेमाल से फेशियल हेयर जड़ से नहीं निकलते हैं, जिसके कारण त्वचा पर हार्डनेस का अहसास होता है, लेकिन इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवर के साथ ऐसा कुछ नही है, क्योंकि इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा मुलायम हो जाती है।
काफी समय तक रहता है असर
आप चाहें फेशियल हेयर से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग का सहारा ले लें या फिर रेजर का, लेकिन इनके इस्तेमाल के बाद जल्द ही फेशियल हेयर की समस्या होने लगती है। अगर आप हर चौथे-पांचवें दिन इस समस्या का सामना नहीं करना चाहती हैं तो रेजर और वैक्सिंग के बजाए इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवर का जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि यह फेशियल हेयर को काफी गहराई से निकालता है, जिससे फेशियल हेयर को दोबारा आने में समय लगता है।
बैटरी की पड़ती है जरूरत
इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवर को चलाने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है और यह इस उपकरण का फायदा है या नुकसान, यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है। वैसे तो आजकल कई इलेक्ट्रिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स के साथ चार्जर की सुविधा मौजूद होती हैं, जिसके कारण आप उन्हें फोन की तरह चार्ज करके इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवर के साथ ऐसा नहीं है। इसके लिए आपको बैटरी की जरूरत होगी।
इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवल को साफ करना है आसान
जब फेशियल हेयर को साफ करने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल किया जाता है तो वैक्सिंग के बाद वैक्सिंग हीटर को साफ करने का झंझट रहता है। वहीं रेजर के इस्तेमाल के बाद भी उसे बार-बार धोना पड़ता है, लेकिन इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवर के साथ ऐसा नहीं है। जब आप एक बार इलेक्ट्रिक फेशियल हेयर रिमूवर को इस्तेमाल कर लेती हैं तो ऐसे आप उसे ट्विस्ट करके उसके हेयर चैम्बर को क्लीन कर सकती हैं।