
स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए फॉलो करें ये ओवरनाइट ब्यूटी टिप्स
क्या है खबर?
आप दिन में तो अपने स्किन और हेयर केयर रूटीन को बहुत अच्छे से फॉलो करते होंगे, लेकिन क्या रात के समय आप ऐसा करते हैं?
अगर नहीं तो आपको बता दें कि यह आपकी त्वचा और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक अच्छा साबित हो सकता है।
चलिए फिर आपको कुछ ऐसे ओवरनाइट ब्यूटी टिप्स बताते हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
#1
ओवरनाइट एक्ने ट्रीटमेंट
एक्ने यानी मुंहासे जो हमारी त्वचा की खूबसूरती पर दागों का कारण बनते हैं। हालंकि इनसे जल्द राहत पाने के लिए आप ओवरनाइट फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक कटोरी में तीन-चार चम्मच एलोवेरा जेल और दो-तीन बूंदें टी ट्री ऑयल डालकर उन्हें अच्छे से मिला लें।
अब रात में सोने से पहले इस मिश्रण को मुंहासे वाली जगह पर लगा लें और रातभर लगा रहने दें। सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
#2
फटी एड़ियों में डालें नई जान
अगर आप अपनी फटी एड़ियों से परेशान हैं तो इस समस्या को जल्द दूर करने के लिए उन पर शिया बटर और एलोवेरा जेल के मिश्रण को लगाएं।
इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच शिया बटर और तीन चम्मच एलोवेरा जेल डालकर उन्हें अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को फटी एड़ियों पर लगाकर सो जाएं।
अगली सुबह अपनी एड़ियों को सामान्य पानी से धो लें। यकीनन इसका असर आपको जल्द दिखाई देगा।
#3
ऐसे पाएं निखरी त्वचा
इसके लिए एक कटोरी में चार चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच जोजोबा ऑयल या लैवेंडर ऑयल जैसा कोई अन्य एसेंशियल ऑयल और एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर डालकर उन्हें अच्छे से मिलाएं।
जब सभी सामग्रियां अच्छी तरह से मिल जाएं, तब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से तब तक मालिश करें जब तक यह पूरी तरह से त्वचा में समा न जाए।
बचे हुए मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें।
#4
बालों को चमकदार और घना बनाने के लिए ट्रीटमेंट
अगर आप अपने बालों को घना और चमकदार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए प्याज के रस से बेहतर कुछ नहीं है।
इसके लिए एक कटोरे में एक चौथाई कप एलोवेरा जेल, अपने मनपसंद एसेंशियल ऑयल की लगभग 10 बूंदें और एक कप प्याज का रस डालकर उन्हें अच्छे से मिला लें।
फिर इसे अपने बालों लगाएं और शॉवर कैप पहन कर सो जाएंष। अगली सुबह गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।