खटमल से परेशान हैं तो इन असरदार घरेलू नुस्खों को अजमाएं, जल्द मिलेगा छुटकारा
एक बार अगर बिस्तर पर खटमल हो जाएं तो उनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये न सिर्फ घर के बिस्तरे बल्कि आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि बाजार में ऐसी कई दवाएं मौजूद हैं जो इनसे छुटकारा दिलाने का दावा करती हैं लेकिन ज्यादा असरदार साबित नहीं होती हैं। इसलिए आज हम आपको इनसे छुटकारा दिलाने वाले कुछ ऐसे घेरलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसके नतीजे जल्द आपके सामने आएगें। चलिए फिर जानें।
वैक्यूम क्लीनिंग का लें सहारा
खटमल से बचाव करने के लिए वैक्यूम क्लीनिंग का सहारा लेना एकदम उचित विकल्प हैं। अगर आपके घर में खटमल ज्यादा संख्या में नहीं हैं तो वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप छुटकारा पा सकते हैं। बस जहां-जहां खटमल हों वहां आप वैक्यूम क्लीनर से सफाई करें। लेकिन ध्यान रहे कि आपको वैक्यूम क्लीनर में खटमल खींचने के बाद उसे ऐसी जगह साफ करना जहां से खटमल दोबारा घर में न घुस सकें।
रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल
खटमल से छुटकारा दिलाने में रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल भी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। इसलिए सबसे पहले एक स्प्रे की बोतल में रबिंग अल्कोहल डालें। फिर खटमल वाली जगह पर उसे स्प्रे करें। जब तक खटमल जड़ से खत्म न हो जाएं आप ऐसा रोजाना करें। दरअसल खटमल या उनके आस-पास की जगह पर अल्कोहल डालने से खटमल के सेल्स खत्म होने लगते हैं जिस कारण वो जल्दी मर जाते हैं।
पुदीना बनेगा अचूक दवा
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन पुदीना भी खटमल से छुटकार दिलाने में कारगर साबित हो सकता है। दरअसल ऐसे बहुत से कीड़े होते हैं जिन्हें पुदीने की गंध बर्दाश्त नहीं होती और वो इनके संपर्क में आने से मरने लगते हैं। खटमल भी इन्हीं कीड़ों में से एक हैं। बस इसके लिए आप पुदीने की पत्तियों को पीसकर वहां डालें जहां खटमल आते हैं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में खटमल मर जाएंगे।
नीम का तेल दिखाएगा अपना कमाल
नीम का तेल भी खटमल से निजात दिलाने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसलिए आप दो बड़े चम्मच नीम का तेल, एक कप पानी और आधा छोटा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को एक कटोरे में डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को आप स्प्रे की बोतल में भरकर खटमल वाली जगह पर छिड़काव करें। जब तक खटमल जड़ से खत्म न हो जाएं तब तक रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं।