अपने चेहरे पर इन चार तरीकों से करें काली इलायची का इस्तेमाल, होगा फायदा
लगभग हर भारतीय रसोई में खाना बनाते समय काली इलायची का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इससे खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। हालांकि यह बात बहुत कम लोगों को मालूम होगी कि काली इलायची का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। जी हां, आप काली इलायची का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को खूबसूरत और स्वस्थ बना सकते हैं। चलिए फिर आज चेहरे पर इसके इस्तेमाल के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।
स्किन क्लींजर के तौर पर करें काली इलायची का इस्तेमाल
सामग्री: एक तिहाई कप बकरी का दूध और एक छोटी चम्मच काली इलायची का पाउडर। स्किन क्लींजर बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले इन दोनों सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को थोड़ा सा हाथ में लेकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। फायदा: इससे आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में कोमल और ग्लोइंग दिखने लगेगी।
फेस पैक के लिए किया जा सकता है काली इलायची का इस्तेमाल
सामग्री: एक छोटी चम्मच काली इलायची का पाउडर और एक छोटी चम्मच दही। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: इसके लिए एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें और तौलिए से टैप-टैप करके सुखा लें। फायदा: यह दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाकर त्वचा को मॉश्चराइज करता है।
फेस स्क्रब के रूप में करें काली इलायची का इस्तेमाल
सामग्री: एक बड़ी चम्मच ओट्स का पाउडर, बड़ी चम्मच गुलाब जल और छोटी चम्मच काली इलायची का पाउडर। फेस स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में मिलाएं। अब उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। फायदा: काली इलायची में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो त्वचा की अंदरूनी सफाई करने में मदद करते हैं।
बतौर फेशियल मास्क करें काली इलायची का इस्तेमाल
सामग्री: एक बड़ी चम्मच काली इलायची का पाउडर और तीन छोटी चम्मच नींबू का रस फेशियल मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। फायदा: इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा और आप स्वयं को बेहद तरोताजा महसूस करेंगे।