Page Loader
ढीली पड़ती त्वचा पर कसाव लाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अजमाएं, जल्द दिखेगा असर

ढीली पड़ती त्वचा पर कसाव लाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अजमाएं, जल्द दिखेगा असर

लेखन अंजली
Jul 21, 2020
07:51 am

क्या है खबर?

आजकल हर कोई जवान और खूबसूरत दिखना चाहता है जिसके लिए कई लोग तो कैमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से थोड़े समय के लिए आप बेशक सुंदर दिखे लेकिन ये धीरे-धीरे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। त्वचा का ढीला पड़ना भी इनके कारण संभव है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप तुरंत इस समस्या से राहत पा सकते हैं। चलिए फिर उन घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं।

#1

नारियल के तेल का करें इस्तेमाल

नारियल के तेल का इस्तेमाल त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाने का काम कर सकता है क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन-ई त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है जिसकी मदद से ढीली त्वचा में जल्द कसाव आता है। इसलिए हफ्ते में दो-तीन बार नहाने से एक घंटा पहले नारियल के तेल से शरीर की अच्छी तरह मालिश करें। यकीन मानिए इससे जल्द ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगें और त्वचा तरोताजा भी महसूस करेगी।

#2

सरसों का तेल भी करेगा मदद

सरसों का तेल भी त्वचा में कसाव लाने के लिए सहयोग प्रदान कर सकता है क्योंकि इसमें भी विटामिन-ई भरपूर मात्रा में सम्मिलित होता है। इसलिए ढीली त्वचा में कसाव लाने के लिए नियमित तौर पर सरसों के तेल को हल्का गर्म कर लें। फिर नहाने से पहले तेल को पूरे शरीर पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें। इसके बाद करीब आधे घंटे बाद नहा लें। यकीनन एक-दो हफ्ते के अंदर-अंदर नतीजा आपके सामने होगा।

#3

एवोकाडो ऑयल भी देगा शानदार परिणाम

एवोकाडो ऑयल भी त्वचा में कसाव लाने में अहम भूमिका निभा सकता है और त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है। दरअसल यह विटामिन-ई, पोटैशियम और स्वस्थ फैट से समृद्ध होता है। ये पोषक तत्व त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं और त्वचा कोशिकाओं की कार्यप्रणाली में सुधार का काम करते हैं। इसलिए रोजाना एवोकाडो के तेल से त्वचा पर 15 मिनट तक मालिश करके कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद नहा लीजिए।

#4

प्रिमरोज ऑयल है रामबाण इलाज

अब जब बात ढीली त्वचा से राहत दिलाने वाले घरेलू उपचार की हो रही है तो प्रिमरोज ऑयल का जिक्र करना भी जरूरी है। दरअसल प्रिमरोज ऑयल में लिनोलिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा की लोच में सुधार कर स्किन को टाइट करने का काम कर सकता है। इसलिए रात को सोने से पहले प्रिमरोज ऑयल से त्वचा पर पांच-सात मिनट तक मसाज करें। फिर अगली सुबह नहा लें। यकीनन एक हफ्ते के अंदर आपको इसका असर दिख जाएगा।