कान में दर्द होने पर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम
कान में दर्द की समस्या कभी भी किसी को भी हो सकती है। यह समस्या काफी पीड़ादायक होती है और इसके कारण लोग बुखार से भी ग्रसित हो जाते हैं। अक्सर कान के अंदर गंदगी जम जाने या फिर किसी तरह के संक्रमण की वजह से कान में दर्द होने लगता है। भले ही वजह कुछ भी हो कुछ घेरलू नुस्खों को आजमाकर इस समस्या से तुरंत राहत पाई जा सकती है। चलिए ऐसे ही कुछ तरीके जानते हैं।
लहसुन का करें इस्तेमाल
अगर आपको कभी भी अचानक से कान में दर्द होने लगे तो इससे राहत दिलाने में लहसुन की कली काफी मदद कर सकती है। दर्द से राहत पाने के लिए लहसुन की एक या दो कली को थोड़े से तिल के तेल या फिर सरसों के तेल में गर्म कर लें और फिर इसे ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए तो तेल की एक या दो बूंद कान में डालें। यकीनन इससे कान का दर्द छूमंतर हो जाएगा।
प्याज का रस आएगा काम
प्याज के रस में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो कान के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए प्याज के रस को हल्का गर्म कर लें और फिर इसे दर्द से प्रभावित कान में डालकर लेट जाएं। अब 10 मिनट के बाद एक कुर्सी पर बैठकर सिर को उस कान की तरफ झुकाएं जिसमें प्याज का रस है। इससे प्याज का रस निकल जाएगा और कान के दर्द से भी राहत मिलेगी।
कान की करें सिकाई
अगर आपको कान में तेज दर्द है तो हॉट पैड से कान की सिकाई करें। ऐसे पैड आपको मेडिकल स्टोर पर या ऑनलाइन भी मिल जाएंगे। अगर हॉट पैड न मिले तो एक सूती का कपड़ा लें और गैस पर तवा गर्म कर लें। अब कपड़े की कई तह बनाकर उसे गर्म तवे से छुएं और फिर इससे कान के आस-पास और गले की सिकाई करें। ऐसे लगभग 20 मिनट तक सिकाई करें। इससे आपको तुरंत राहत महसूस होगी।
कोल्ड कंप्रेस से भी मिल सकती है राहत
अगर आप कान के दर्द से जल्द राहत पाना चाहते हैं तो इसके लिए कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करना लाभदायक हो सकता है। दरअसल, ठंडे पानी में दर्द को दूर करने के साथ-साथ सूजन को कम करने और घाव भरने के गुण भी मौजूद होते हैं। राहत के लिए तौलिये का थोड़ा सा हिस्सा ठंडे पानी में डुबो लें और फिर इसे निचोड़कर चार-पांच मिनट तक दर्द से प्रभावित जगह पर लगाकर रखें। यकीनन इससे आपको काफी आराम मिलेगा।