
बंगाली अभिनेता और राजनेता जॉय बनर्जी नहीं रहे, 62 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
क्या है खबर?
बंगाली अभिनेता और भाजपा नेता जॉय बनर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार सुबह 11:35 बजे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बनर्जी ने 62 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह पिछले कुछ समय से सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित थे। बता दें कि बनर्जी अभिनय के अलावा राजनीति में भी सक्रिय थे। उन्होंने 2 बार भाजपा के टिकट पर सांसदी का चुनाव लड़ा था।
करियर
जॉन ने इन फिल्मों में किया काम
बनर्जी ने 'अपरूपा', 'निमलुर बनबास', 'नगमोटी', 'बिद्रोही', 'हीराक ज्यांती', 'दीपशिखा' और 'चॉपर' जैसी फिल्मों में काम किया। गौरतलब है कि 2014 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर बीरभूम से लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनावी मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में उलुबेरिया से लोकसभा चुनाव लड़ा। हालांकि, यहां भी उन्हें हार का ही मुंह देखना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
नम हुईं प्रशंसकों की आंखें
It is with profound sorrow that I learned of the passing of the esteemed actor and BJP leader, Shri Joy Banerjee. His remarkable contributions to Bengali cinema and public life will forever be etched in our memories. May his soul find eternal peace.
— Pamela Goswami (@pamelagoswami9) August 25, 2025
Om Shanti. 🙏🏻#Bengal2017… pic.twitter.com/InlX934RnC