LOADING...
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: एक ही टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज, जानिए शीर्ष पर कौन 
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों इस सूची में हैं (तस्वीर: एक्स/BCCI)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: एक ही टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज, जानिए शीर्ष पर कौन 

Aug 25, 2025
03:04 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के करियर का बड़ा मुकाम होता है। हालांकि, जब कोई खिलाड़ी किसी एक टीम के खिलाफ बार-बार यह कारनामा करता है तो उसका दबदबा और भी खास हो जाता है। कई दिग्गज बल्लेबाजों ने विरोधी टीमों पर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए ढेरों शतक बनाए हैं। ऐसे में आइए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।

#1

सचिन तेंदुलकर (20 शतक बनाम ऑस्ट्रेलिया) 

पहले स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 शतक लगाए थे। उन्हें छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज किसी एक टीम क खिलाफ 20 शतक नहीं लगा पाया है। तेंदुलकर कंगारू टीम के खिलाफ पहली बार 1991 में खेलते हुए नजर आए थे। आखिरी बार वह 2013 में इस टीम क खिलाफ खेले थे। उन्होंने 110 मैचों की 144 पारियों में 49.68 की औसत से 6,707 रन बनाए थे।

#2

डॉन ब्रैडमैन (19 शतक बनाम इंग्लैंड) 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 शतक जड़े थे। इस खिलाड़ी ने 37 मुकाबले खेले थे और इसकी 63 पारियों में 89.78 की औसत से 5,028 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 12 अर्धशतक भी निकले थे। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला साल 1928 में खेला था। आखिरी बार वह 1948 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए नजर आए थे।

#3

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (17-17 शतक बनाम श्रीलंका) 

तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 2 दिग्गज खिलाड़ी तेंदुलकर और विराट कोहली हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 17-17 शतक लगाए हैं। तेंदुलकर ने इस टीम के विरुद्ध 109 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 116 पारियों में 49.11 की औसत से 5,108 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली के बल्ले से 103 मैचों की 123 पारियों में 48.90 की औसत से 5,477 रन निकले हैं। तेंदुलकर की स्ट्राइक रेट 70.49 और कोहली की 73.36 की रही है।

#4

स्टीव स्मिथ और जो रूट (16-16 शतक बनाम भारत) 

चौथे स्थान पर भी संयुक्त रूप से 2 दिग्गज बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ और जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16-16 शतक जड़े हैं। स्मिथ के बल्ले से 65 मैचों की 83 पारियों में 52.21 की औसत से 3,968 रन निकले हैं। रूट ने इस टीम के खिलाफ 67 मैचों की 93 पारियों में 53.59 की औसत से 4,395 रन बनाए हैं। स्मिथ ने अपना पहला मुकाबला 2010 और रूट ने 2012 में खेला था।