
2025 इंडियन स्काउट रेंज भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
अमेरिकी क्रूजर निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी 2025 स्काउट रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस रेंज में कुल 8 मॉडल शामिल हैं। स्काउट सिक्सटी रेंज में स्काउट सिक्सटी क्लासिक, स्काउट सिक्सटी बॉबर और स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी आती हैं, जबकि स्काउट रेंज में स्काउट क्लासिक, स्काउट बॉबर, स्पोर्ट स्काउट, सुपर स्काउट और 101 स्काउट शामिल हैं। हर बाइक कई ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। सिक्सटी मॉडल 3 ट्रिम लेवल- स्टैंडर्ड, लिमिटेड और लिमिटेड टेक में उपलब्ध हैं।
बदलाव
स्काउट मॉडल्स में किए हैं ये बदलाव
नई स्काउट का हर पहलू राइडर को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें 680mm की कम सीट ऊंचाई, हल्का चेसिस और बेहतर संतुलन राइडर्स के लिए इसे आदर्श बनाती है। पूरी लाइनअप में स्टैंडर्ड ABS सुरक्षा को बढ़ाता है, जबकि चुनिंदा मॉडल एडवांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड मोड्स से लैस हैं, जिससे राइडर्स अपनी पसंद के अनुसार परफॉर्मेंस चुन सकते हैं। स्काउट लाइनअप के तीनों मॉडल्स में इंजन और रोलिंग चेसिस समान है, लेकिन मुख्य अंतर स्टाइलिंग का है।
पावरट्रेन
ऐसे हैं बाइक्स के पावरट्रेन विकल्प
नई स्काउट सीरीज के बेस 3 वेरिएंट में 999cc इंजन (85bhp/87Nm) और बाकी रेंज में नया स्पीडप्लस 1,250cc, लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन इंजन (105bhp/108Nm) और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बेस वेरिएंट एनालॉग क्लस्टर, LED लाइटिंग, लिमिटेड ट्रिम में क्रूज कंट्रोल, राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, USB चार्जिंग पोर्ट और मेटैलिक पेंट स्कीम से लैस हैं। लिमिटेड टेक में कलर TFT, कीलेस इग्निशन और कनेक्टेड तकनीक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। नए मॉडल्स की कीमत 12.99-16.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं।