मक्खियों को भगाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, चुटकियों में हो जाएंगी गायब
क्या है खबर?
मक्खियां दुनियाभर की गंदगी लेकर खिड़की और दरवाजों से घर के अंदर आ जाती हैं।
इनसे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और इनकी 'भिन-भिन' की आवाज आपको चैन से सोने या बैठने भी नहीं देती है।
इससे निपटने के लिए आप कीटनाशकों की जगह घरेलू उपचार भी अपना सकते हैं। ये सुरक्षित होने के साथ प्रभावी भी होते हैं।
आइए आज आपको मक्खियों को भगाने वाले 5 प्राकृतिक और घरेलू उपचारों के बारे में बताते हैं।
#1
सेब का सिरका
घर से मक्खियों को दूर रखने के लिए सेब का सिरका एक बेहतरीन प्राकृतिक उपचार है।
इसके लिए एक कटोरे में सेब का सिरका डालें और फिर उसमें बर्तन धोने वाले साबुन यानी डिश सोप की कुछ बूंदें डाल दें। अब इस कटोरे को मक्खियों वाली जगह पर रखें।
जैसे ही मक्खियां इस कटोरे के अंदर जाने की कोशिश करेंगी तो साबुन के कारण बाहर नहीं निकल पाएंगी।
सेब के सिरके से ये अन्य फायदे भी मिल सकते हैं।
#2
अदरक भी है कारगर
अदरक कीटनाशक के रूप में कार्य कर सकती है और यह मक्खियों से तुरंत छुटकारा दिलाने के लिए अच्छा विकल्प है।
इसके लिए एक कटोरे में 4 कप पानी भर लें और फिर उसमें 2 बड़ी चम्मच अदरक पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
जब भी आपको मक्खी दिखाई दे तो उसे स्प्रे कर दें।
आप अदरक के छिलके इन समस्याओं के समाधान के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3
लाल मिर्च से भी मिलेगी मदद
घर की मक्खियों को भगाने के लिए लाल मिर्च एक और उपयोगी घरेलू उपाय है। यह मक्खियों के अलावा अन्य घरेलू कीटों को भगाने के भी काम आती है।
इसके लिए पानी में लाल मिर्च को घोल लें और फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें। इसके बाद मक्खी दिखाई देने पर इसका छिड़काव करें।
आप चाहें तो इस घोल को खिड़कियां, रसोई के स्लैब, अलमारी, बगीचे आदि के पास भी रख सकते हैं।
#4
तुलसी भी है प्रभावशाली
तुलसी मच्छरों, मक्खियों और चींटियों जैसी रोजमर्रा कीटों की परेशानियों को घर से दूर रखने में मददगार है।
इसके लिए तुलसी के कुछ पत्ते लें और फिर उन्हें थोड़ा मसल लें। इसके बाद इन्हें गर्म पानी में डालकर करीब 30 मिनट के लिए भीगने दें।
अंत में इस मिश्रण को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। इसके बाद मच्छर और मक्खी वाली जगहों पर इसका इस्तेमाल करें।
#5
तीखी मिर्च का करें इस्तेमाल
मक्खियों को भगाने के लिए तीखी मिर्च यानी हॉट पेपर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
इसके लिए एक कटोरे में 4 कप पानी लें और फिर उसमें 3 तीखी मिर्च का पाउडर मिला लें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे करें।
इसके अलावा आप चाहें तो तीखी मिर्च के पौधे खरीदकर घर के दरवाजों पर रख सकते हैं।
यह कीटनाशक की तरह काम करता है और मक्खियों को भगाने में मदद करता है।