
महामारी की चौथी लहर का सामना कर रही दुनिया, ओमिक्रॉन के 1.5 लाख मामले- सरकार
क्या है खबर?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि दुनिया महामारी की चौथी लहर का सामना कर रही है और अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि 108 देशों में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के मामले दर्ज हुए हैं और 26 लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है। भारत के 17 राज्यों में इसके 358 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस
23 दिसंबर को दुनियाभर में दर्ज हुए नौ लाख से अधिक मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रीफिंग में बताया कि 23 दिसंबर को दुनियाभर में कोरोना के नौ लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए, जो दिखाता है कि महामारी की रफ्तार धीमी नहीं हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, "यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका की तुलना में एशिया में नए मामले कम हो रहे हैं, लेकिन हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।"
उन्होंने कहा कि भारत में पिछले चार हफ्तों से नए मामले 10,000 से कम रह रहे हैं।
भारत में ओमिक्रॉन
बूस्टर शॉट लेने वाले भी पाए गए ओमिक्रॉन से संक्रमित
केंद्र सरकार ने बताया कि भारत में सामने आए ओमिक्रॉन के कुल मामलों में से 183 की समीक्षा की गई है। इनमें से 121 की विदेशी यात्रा की हिस्ट्री है, 44 विदेश नहीं गए थे, लेकिन विदेशों से आए लोगों के संपर्क में आए थे, जबकि 18 की जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं 183 लोगों में तीन को तीन खुराकें, 87 को दो खुराकें, दो को एक-एक खुराक लगी थी और सात को वैक्सीन नहीं लगी थी।
कोरोना वायरस
भारत में कम हो रहे मामले
केंद्र ने बताया कि भारत में फिलहाल कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। वैश्विक स्तर पर टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 6 प्रतिशत से अधिक है, लेकिन भारत में यह 5.3 प्रतिशत बनी हुई है।
हालांकि, केरल और मिजोरम में TPR चिंताजनक है और देश के 20 जिले ऐसे हैं, जहां साप्ताहिक TPR 5 से 10 प्रतिशत के बीच बनी हुई है।
सरकार ने बताया कि भारत में अभी भी डेल्टा प्रमुखता से फैलने वाला वेरिएंट बना हुआ है।
कोरोना वायरस
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,650 नए मामले सामने आए और 374 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,72,626 हो गई है। इनमें से 4,79,133 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 77,516 हो गई है।
ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में 27.82 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 27.82 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 53.89 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 5.18 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8.15 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।
तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 2.22 करोड़ संक्रमितों में से 6.18 लाख मरीजों की मौत हुई है।