NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / कोरोना मरीजों के लिए क्यों जरूरी है रेमडेसिवीर और देश में इसकी कमी क्यों?
    कोरोना मरीजों के लिए क्यों जरूरी है रेमडेसिवीर और देश में इसकी कमी क्यों?
    देश

    कोरोना मरीजों के लिए क्यों जरूरी है रेमडेसिवीर और देश में इसकी कमी क्यों?

    लेखन प्रमोद कुमार
    April 13, 2021 | 06:50 pm 1 मिनट में पढ़ें
    कोरोना मरीजों के लिए क्यों जरूरी है रेमडेसिवीर और देश में इसकी कमी क्यों?

    पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में एंटी-वायरल दवा रेमडेसिवीर की भारी कमी महसूस की जा रही है। कई जगहों पर इसके लिए लोगों को घंटो लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। अधिक मांग होने के कारण भारत सरकार ने हाल ही में इसके निर्यात पर रोक लगाई थी। आइये, जानते हैं कि रेमडेसिवीर की कमी क्यों पड़ रही है।

    रेमडेसिवीर की जरूरत क्यों पड़ती है?

    कोरोना महामारी फैलाने वाले वायरस के खिलाफ रेमडेसिवीर एक प्रभावी एंटी वायरल दवा है। TOI के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में इसे अमेरिका में कोरोना के इलाज के इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली थी। ऐसी मंजूरी पाने वाली यह पहली दवा थी। इंजेक्शन के जरिये दी जाने वाली यह दवा कोरोना संक्रमितों को जल्द ठीक होने में मदद करती है। हालांकि, कई तरह के टेस्ट करने के बाद ही डॉक्टर मरीजों को इसके इस्तेमाल की सलाह देते हैं।

    रेमडेसिवीर की कमी क्यों पड़ रही है?

    इस दवा को बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि दिसंबर से मार्च के दौरान उन्होंने कोरोना को घटते मामलों को देखते हुए इसका उत्पादन बंद या बहुत कम कर दिया था। उनका कहना है कि उन्हें इस बात की आशंका नहीं थी कि देश में इस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगेगी। कंपनियों का मानना है कि मांग के अनुरूप आपूर्ति होने में अभी कम से कम 10 दिनों का समय लग सकता है।

    कच्चे माल की कमी भी एक कारण

    रेमडेसिवीर का उत्पादन करने वाली हेटेरो हेल्थकेयर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रफुल्ल खासगीवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि दिसंबर से फरवरी के बीच दवा की मांग नहीं थी। इसके चलते कंपनी ने उत्पादन को घटाकर क्षमता का 5-10 फीसदी कर दिया था। अब मांग बढ़ने के कारण मार्च से कंपनी ने उत्पादन बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कच्चे माल की कमी है, जिसे आने में थोड़ा समय लगेगा।

    कई कंपनियों ने बंद कर दिया था उत्पादन

    सिप्ला को रेमडेसिवीर की आपूर्ति करने वाली कंपनी कमला लाइफसाइसेंस के मार्केटिंग डायरेक्टर डॉ डीजे जवर का कहना है कि मांग कम होने के कारण उन्होंने 31 दिसंबर से 1 मार्च के बीच उत्पादन रोक दिया था। इस बार रेमडेसिवीर की अभूतपूर्व मांग है, जो कंपनी पूरा नहीं कर पा रही है। इस दवा का उत्पादन करने वाली बाकी कंपनियां भी कमी के पीछे सीमित या उत्पादन बंद होने को कारण बता रही हैं।

    बनने से लेकर अस्पताल पहुंचने में लगता है 20-25 दिन का समय

    रेमडेसिवीर के उत्पादन में पांच दिन का समय लगता है। इसके बाद इसका स्टेर्लिटी टेस्ट किया जाता है, जिसमें 14 दिन लगते हैं। पूरी तरह तैयार होने के बाद 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इसे दूसरे शहरों में पहुंचाने पर 2-3 दिन का समय लगता है। इस तरह उत्पादन से लेकर अस्पतालों में पहुंचने की प्रक्रिया 20-25 दिनों में पूरी होती है। इसके अलावा कंपनियों को कोरोना की पाबंदियों के कारण कच्चा माल मिलने में भी देरी हो रही है।

    तेजी से बढ़ते मामले भी एक कारण

    उत्पादन बंद होने के अलावा कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकदम आई तेजी भी रेमडेसिवीर की कमी का कारण है। देश में रोजाना रिकॉर्ड संख्या में मरीज मिल रहे हैं और सक्रिय मामले 13 लाख के करीब चले गए हैं।

    वितरण की व्यवस्था भी चरमराई

    स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में केवल बड़े शहरों में ज्यादा मरीज मिल रहे थे, लेकिन इस बार संक्रमण छोटे शहरों और गांवों तक पैर पसार चुका है। इस वजह से वितरण की व्यवस्था भी चरमरा गई है और स्टॉक कम पड़ रहे हैं। वहीं दवा कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं कि कंपनियों को समय ही नहीं मिला।

    कमी दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

    भारत में सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्री, हेटेरो लैब, जुबिलिएंट लाइफ साइंस, बायोकॉन की सिनजीन, जाइडस कैडिला और मायलन की भारतीय यूनिट रेमेडेसिवीर का उत्पादन कर रही है। सरकार ने अब इन सब कंपनियों से उत्पादन बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन और रेमडेसिवीर एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) के निर्यात पर देश में स्थिति स्थिर होने तक प्रतिबंध लगाया है। सरकार ने इसकी कालाबाजारी को रोकने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    भारत की खबरें
    गुजरात
    महाराष्ट्र
    कोरोना वायरस
    रेमडेसिवीर

    भारत की खबरें

    मध्य प्रदेश: सरकारी अस्पताल में लोग खुद कर रहे कोरोना टेस्ट, माली इकट्ठे कर रहा सैंपल मध्य प्रदेश
    लॉन्च के महज छह महीनों के भीतर बुक हुईं 50,000 से अधिक नई महिंद्रा थार ऑटोमोबाइल
    भारत को मिली एक और कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी स्पूतनिक-V के इस्तेमाल की मंजूरी वैक्सीन समाचार
    कोरोना वायरस: देश में बीते दिन सामने आए 1.61 लाख मामले, 879 मरीजों की मौत महाराष्ट्र

    गुजरात

    कोरोना वायरस: दूसरी लहर से श्मशानों में लगा शवों का ढेर, दिनभर जल रही चिताएं दिल्ली
    गुजरात हाई कोर्ट की सरकार को फटकार, कहा- कोरोना पर दावों से अगल है वास्तविकता! गुजरात सरकार
    वैक्सीनेशन अभियान में बना नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 43 लाख लोगों को लगाई वैक्सीन भारत की खबरें
    गुजरात: राजकोट में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली महिलाओं को गिफ्ट में मिल रहा है सोना राजकोट

    महाराष्ट्र

    महाराष्ट्र: मामूली लक्षण होने पर भी कोविड बेडों को घेर रहे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर- मंत्री मुंबई
    कोरोना वायरस: बढ़ते संक्रमण के बीच फिर से बढ़ी रेलवे के आइसोलेशन कोचों की मांग कोरोना वायरस
    महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगना लगभग तय, दुष्प्रभावों को कम करने के कदमों पर हो रहा विचार उद्धव ठाकरे
    कोरोना: देश में बीते दिन मिले रिकॉर्ड 1.68 लाख मरीज, सक्रिय मामले 12 लाख पार भारत की खबरें

    कोरोना वायरस

    छत्तीसगढ़ सरकार का फरमान, कोरोना संक्रमण से मौत होने पर परिजनों को चुकाने होंगे 2,500 रुपये छत्तीसगढ़
    कोरोना के डर के कारण तब्बू ने 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग से किया इनकार- रिपोर्ट मुंबई
    कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, देश में आठ दिन में 10 लाख मामले कोरोना वायरस के मामले
    सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से प्रवासी मजदूरों के बच्चों और उनकी स्थिति की जानकारी मांगी सुप्रीम कोर्ट

    रेमडेसिवीर

    कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के कारण भारत ने लगाई रेमडेसिवीर के निर्यात पर रोक भारत सरकार
    कोरोना वायरस: WHO ने की रेमडेसिवीर का उपयोग न करने की सिफारिश, गिलियाड ने बताया निराशाजनक भारत की खबरें
    COVID-19 के इलाज में प्रभावी नहीं रेमडेसिवीर और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, WHO के ट्रायल में आया सामने भारत की खबरें
    कोरोना वायरस: भारतीय कंपनी MSN ग्रुप ने लॉन्च की सबसे सस्ती दवा, 33 रुपये होगी कीमत भारत की खबरें
    अगली खबर

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023