यह कंपनी बना रही सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली पहली SUV, 800 किलोमीटर होगी रेंज
इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। कई ऑटो कंपनियां इस क्षेत्र में उतर चुकी हैं और कई अगले कुछ सालों में सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों का ही निर्माण करने की घोषणा कर चुकी हैं। ऐसे में कैलिफोर्निया में स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप हंबल मोटर्स ने एक नई पहल की है। यह कंपनी दुनिया की पहली सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। आइये, इसकी खूबियां जानें।
सनरुफ की जगह लगाया गया नया पैनल
कई नई पहलों के बावजूद अभी भी इलेक्ट्रिक कारों के लिए कई मुश्किलें हैं, जिसमें कम चार्जिंग स्टेशन्स होना आदि शामिल है। ऐसे में हंबल मोटर्स द्वारा तैयार की जा रही सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक SUV इस क्षेत्र में क्रांति ला सकती है। हंबल मोटर्स द्वारा बनाई जा रही इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने कार की छत पर सनरुफ की जगह एक नया पैनल लगाया है, जिसमें फोटोवोल्टिक सेल्स लगी हैं।
खुद चार्ज हो जाएगी यह इलेक्ट्रिक कार
पैनल में दी गई फोटोवोल्टिक सेल्स सौर ऊर्जा को इकट्ठा कर रखने में मदद करेंगी और इसके जरिये कार चलते-फिरते या खड़े-खड़े चार्ज होती रहेगी। कंपनी इस SUV में सोलर छत, बिजली पैदा करने वाले साइडलाइट्स, पीयर टू पीयर चार्जिंग, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और फोल्ड आउट सोलर एरे 'विंग्स' का उपयोग कर रही है। इन सभी टेक्नोलॉजी की मदद से इस इलेक्ट्रिक SUV की बैटरी पार्क होने के दौरान भी अपने आप चार्ज होती रहेगी।
कितनी होगी रेंज?
पैनल के जरिये मिलने वाली सौर ऊर्जा की मदद से कार की बैटरी चार्ज होने पर 15-95 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। हालांकि, रेंज जगह के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, जो इस बात पर निर्भर करेगी कि कार को प्रति वर्ष कितनी धूप मिलती है। कंपनी का दावा है कि बिजली से फुल चार्ज होने पर यह 800 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसमें शानदार फीचर्स और पांच लोगों को बैठने की जगह मिलेगी।
टोयोटा कोरोला से लंबी है यह कार
हंबल वन कॉन्सेप्ट SUV टोयोटा कोरोला से थोड़ी लंबी 5,029mm की है। हालांकि, इसकी लंबाई टेस्ला साइबरट्रक की अपेक्षा कम है। वहीं, इसका वजन 1,814 किलोग्राम है। यह 1,020bhp की अधकितम पावर देने में सक्षम है। इसे फुल चार्ज होने में कितना समय लगेगा, अभी कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक SUV के आने से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग को लेकर समस्या नहीं होगी।