किआ ने बंद किए सोनेट और सेल्टोस SUVs के ये वेरिएंट्स, जानें इसका कारण
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी किआ ने अपनी लोकप्रिय SUVs सेल्टोस और सोनेट के कुछ वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।
इसका मतलब है कि ये वेरिएंट्स बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बंद किए गए वेरिएंट्स में सोनेट का 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन वाला HTK प्लस DTC, 1.5 लीटर के डीजल इंजन वाला HTK प्लस ऑटोमेटिक और सेल्टोस के 1.5 लीटर डीजल इंजन वाला HTX प्लस वेरिएंट शामिल है।
आइये, जानें कब से इनकी बिक्री बंद होगी।
जानकारी
मध्य अप्रैल तक डीलरशिप बुकिंग लेना कर देंगे बंद
सामने आई जानकारी के अनुसार किआ के डीलरशिप्स मध्य अप्रैल तक पूरी तरह सोनेट के HTK प्लस 1.0 लीटर पेट्रोल DTC, HTK प्लस 1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक और सेल्टोस के HTX प्लस 1.5 लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की बुकिंग लेना बंद कर देंगे।
इसके साथ ही किआ की योजना 1 मई, 2021 से इन वेरिएंट्स का उत्पादन बंद करने की है।
कंपनी ने कहा कि 31 मार्च तक इनके लिए ली गई बुकिंग की डिलीवरी उनके वेटिंग पीरियड के अनुसार होगी।
जानकारी
क्यों लिया गया यह फैसला?
किआ ने अपनी इन लोकप्रिय SUVs के तीन वेरिएंट्स को बंद करने के पीछे कारण बताते हुए कहा है कि कंपनी ने इन तीनों के लिए मिल रहे फीडबैक और ट्रेंड को देखते हुए यह फैसला लिया है।
फैसला
किआ सोनेट के इन वेरिएंट्स में हैं ये खूबियां
बता दें किआ सोनेट के HTK प्लस पेट्रोल DCT वेरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपये और HTK प्लस डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की 10.59 लाख रुपये है।
HTK प्लस पेट्रोल DTC वेरिएंट में लगा टर्बो पेट्रोल इंजन 118.36bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
HTK प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट में दिया गया डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है।
इसमें पावर एडजस्टेबल ORVMs, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस का वेरिएंट इन फीचर्स से है लैस
सेल्टोस के HTX प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.79 लाख रुपये है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है।
इस वेरिएंट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
साथ ही इसमें आठ स्पीकर स्टीरियो सिस्टम, 8 तरह से एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध है।
इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी जैसी कारों से होता है।
बिक्री
कंपनी ने मार्च में की अच्छी बिक्री
कंपनी ने मार्च में हुई बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं।
इनके अनुसार किआ ने मार्च में कुल 19,100 यूनिट्स की बिक्री की है। यह आंकड़ें पिछले साल मार्च में हुई बिक्री से 122.53 प्रतिशत अधिक हैं। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 8,583 कारों की बिक्री की है।
वहीं, अगर फरवरी, 2021 से तुलना की जाए तो मार्च, 2021 में इसकी बिक्री में 14.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।