BGMI गेम को लेकर क्या थी सरकार की चिंताएं और क्यों किया गया इसे बैन?
क्या है खबर?
बीते महीने केंद्र सरकार ने लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को बैन कर दिया था।
बताया जा रहा है कि एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट और गृह मंत्रालय की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) को भेजे गए संदेश के बाद इस गेम पर बैन लगा है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि गेम से जुटाए गए डाटा को भारतीय यूजर्स पर निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
पृष्ठभूमि
चीन के साथ डाटा शेयरिंग से जुड़ी चिंता
सरकार के सर्कुलर में मंत्रालय ने कहा है कि BGMI पर बैन लगाने की कार्रवाई चीन के साथ डाटा शेयरिंग से जुड़ी चिंताओं के चलते की गई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, साल 2020 में सरकार ने PUBG मोबाइल समेत 118 ऐप्स को IT कानून के सेक्शन 69A के तहत बैन किया था और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) पर भी इन्हीं नियमों के साथ प्रतिबंध लगा है।
BGMI
यह थी सरकार की सबसे बड़ी चिंता
न्यूज18 ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस ऐप के साथ कई सारी चिंताएं थीं, लेकिन सबसे बड़ी चिंता यह थी कि इसके सर्वर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चीन में स्थित थे। सूत्रों ने बताया कि कई ऐसी ऐप्स, जिन्हें नाम बदलकर लॉन्च किया गया था, उनके सर्वर भी चीन में हैं।
भारतीय एजेंसियों ने कई दौर की समीक्षा के बाद गूगल को बोलकर प्लेस्टोर से यह ऐप हटाई है।
बयान
डाटा के गलत इस्तेमाल की थी आशंका- अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि ऐप यूजर्स से कई तरह की परमिशन मांग रही थी, जिससे जुटाए डाटा के गलत इस्तेमाल की आशंका थी।
नाम न छापने की शर्त पर Meity के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी ऐप्स संप्रभुता और भारत की एकता के लिए खतरा है और सुरक्षा ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए इनपुट मिलते ही बिना देरी किए सरकार ने इसे बैन करने का कदम उठाया है।
चिंता
कई चीनी ऐप्स का सर्वर भारत में नहीं
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कई चीनी ऐप्स बैन होने के बाद रिब्रांड होकर भारत में लॉन्च हुई है, लेकिन इनमें से किसी का भी सर्वर यहां नहीं है। इसके अलावा ये ऐप्स ऐसा डाटा इकट्ठा करती हैं, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। BGMI भी PUBG का रिब्रांडेड वर्जन है।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार लगातार इन ऐप्स पर नजर रखे हुए थी और अब तक कुल 324 ऐप्स बैन की जा चुकी हैं।
विवाद
गलत वजहों से चर्चा में रहा था गेम
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक किशोर द्वारा उसकी मां की हत्या को भी बैटल रॉयल गेम से जोड़कर देखा गया था, हालांकि इससे जुड़े साक्ष्य नहीं मिले।
इसी तरह बच्चों की ओर से इन-गेम कंटेंट खरीदने के लिए पैसों की चोरी और माता-पिता की जानकारी के बिना उनके बैंकिंग कार्ड्स इस्तेमाल करने के कई मामले भी सामने आए थे।
गेमिंग की लत लगने और बच्चों पर इनके प्रभाव से जुड़ी चिंता भी जताई गई थी।