BGMI गेम में आया 'घातक' वॉइस पैक, नए कैरेक्टर विक्टर के साथ करें गेमिंग
क्या है खबर?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम में खास घातक वॉइस पैक शामिल किया गया है, जिसे गेमर्स खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह खास वॉइस पैक बेसिक घातक वॉइस पैक के साथ उपलब्ध है, जो यूजर्स को लोकप्रिय गेमर घातक की आवाज में बात करने और टीममेट्स को कमांड्स देने का विकल्प देगा।
घातक लोकप्रिय PUBG प्लेयर होने के साथ-साथ गॉडलाइक ई-स्पोर्ट्स टीम से बतौर कोच भी जुड़े हैं।
गेम विक्टर नाम का नया कैरेक्टर भी लेकर आया है।
घोषणा
गेम ने इंस्टाग्राम पेज पर दी जानकारी
बैटल रॉयल गेम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि नया खास घातक वॉइस पैक प्लेयर्स के लिए गेम में उपलब्ध है और वे इसे खरीद सकते हैं।
इस वॉइस पैक के साथ प्लेयर्स घातक की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले डायलॉग्स और वन-लाइनर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
BGMI ने इससे पहले बेसिक घातक वॉइस पैक और पायल गेमिंग, जॉनथन और स्नैक्स जैसे बेसिक वॉइस पैक्स गेम में शामिल किए थे।
रॉयल पास
रिलीज किया गया बैटल रॉयल पास मंथ 10
हाल ही में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की ओर से गेम में खरीदने के लिए रॉयल पास मंथ 10 रिलीज किया गया है।
इस पास के साथ वेपन स्किन्स और गियर सेट्स जैसे फायदे प्लेयर्स को मिलेंगे।
BGMI प्लेयर्स एलीट रॉयल पास 360UC (इन-गेम करेंसी) में खरीद सकते हैं।
एलीट प्लस रॉयल पास भी गेम में उपलब्ध है, जिसमें एलीट पास से जुड़े सभी कंटेंट तो मिलते ही हैं, 12वीं रैंक का इंस्टेंट ऐक्सेस मिल जाता है।
बैन
हाल ही में बैन किए गए हजारों अकाउंट्स
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के डिवेलपर क्राफ्टॉन ने हाल ही में घोषणा की है कि 40,000 से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है।
ये अकाउंट्स 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच बैन किए गए हैं और चीटिंग से जुड़े थर्ड-पार्टी टूल्स इस्तेमाल करने के चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दूसरी इंस्टाग्राम पोस्ट में कंपनी ने नए कैरेक्टर 'विक्टर' से जुड़ी घोषणा भी की, जिसे खरीदकर गेम में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
पार्टनरशिप
गेम में आईं नई वीइकल स्किन्स
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने लग्जरी स्पोर्ट्सकार बनाने वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी से पार्टनरशिप की है, जिसके बाद गेम में कंपनी की लग्जरी गाड़ियां देखने को मिलेंगी।
क्राफ्टॉन ने बताया है कि नया लेम्बोर्गिनी क्रेट गेम में 25 मार्च से मिलना शुरू हो गया है।
इन-गेम स्टोर और इवेंट्स के साथ नया क्रेट आठ अलग-अलग लेम्बोर्गिनी स्किन्स लेकर आएगा।
छह लेम्बोर्गिनी स्किन्स के अलावा बाकी दो लेम्बोर्गिनी स्किन्स प्लेयर्स को खास इन-गेम इवेंट्स के जरिए मिलेंगी।
क्रेट
मिलेगा लेम्बोर्गिनी क्रेट का ऐक्सेस
BGMI प्लेयर्स को 25 मार्च से 3 मई के बीच लेम्बोर्गिनी क्रेट का ऐक्सेस गेम में मिलेगा।
यह क्रेट छह स्किन्स के साथ आ रही है और इन-गेम स्टोर में उपलब्ध है।
क्रेट में मिलने वाले स्किन्स में लेम्बोर्गिनी अवेंटडोर SVJ वर्डे अल्सिओ, लेम्बोर्गिनी इस्टोक मेटल ग्रे, लेम्बोर्गिनी URUS जियालो इंटी, लेम्बोर्गिनी अवेंटडोर SVJ वर्डे, लेम्बोर्गिनी इस्टोक ओरो, लेम्बोर्गिनी उरस पिंक शामिल हैं।
लेम्बोर्गिनी उरस जियालो इंटी और पिंक पहली स्किन्स हैं, जिन्हें रूसी ऑटोमोबाइल कंपनी गेम में लेकर आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्राफ्टॉन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज या BMOC की घोषणा की है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस भी शुरू हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट के लिए एक करोड़ रुपये का पूल प्राइज रखा गया है। कंपनी इस साल चार बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित करने वाली है।