उत्तर प्रदेश: मीटिंग में कंपनी के डायरेक्टर ने दो साथियों को मारी गोली, फिर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से गुरुवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक निजी कंपनी की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के डायरेक्टर ने अपने दो साथियों को गोली मार दी और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस वारदात से मीटिंग में शामिल अन्य कर्मचारी दहशत में आ गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।
तीनों पार्टनरों में बिजनेस को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हरीश चंद्र ने बताया कि मृतकों में कंपनी डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल और नरेश गुप्ता है। जबकि राजेश जैन गंभीर रूप से घायल है। उसका आनंदा अस्पताल में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि तीनों की बादलपुर थाना क्षेत्र में UP टेलीलिंक्स लिमिटेड नाम से केबल बनाने की कंपनी है। बिजनेस के उतार-चढ़ाव को को लेकर तीनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसके कारण तीनों में आए दिन झगड़े भी होते रहते थे।
मीटिंग के दौरान झगड़ा होने पर मारी गोली
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग हो रही थी। इस दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे प्रदीप इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने पहले तो नरेश व राजेश, दोनों को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रदीप व नरेश की मौत हो गई और राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और सभी कर्मचारी दहशत में हैं। मीटिंग रूम को खाली कराकर उसे सीज कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनो पार्टनरों ने साल 1984 में कारोबार शुरू किया था। उनके उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में विनिर्माण संयंत्र भी हैं। पुलिस हादसे के मूल कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।