क्या है वडोदरा का लक्ष्मी विलास पैलेस, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने की पेड्रो सांचेज की मेजबानी?
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के तहत सोमवार को गुजरात के वडोदरा पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय वायुसेना के लिए C-295 मध्यम-लिफ्ट सामरिक परिवहन विमान की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) संयंत्र का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी उन्हें अपने साथ शाही लक्ष्मी विलास पैलेस ले गए और वहां उनकी शानदार मेजबानी की। आइए जानते हैं क्या है लक्ष्मी विलास पैलेस और क्या है इसकी खासियत।
क्या है लक्ष्मी विलास पैलेस?
लक्ष्मी विलास पैलेस ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इसका कारण है कि यह पूर्व बड़ौदा राजपरिवार का निवास स्थान रहा है। इसका निर्माण 19वीं शताब्दी की भव्य इंडो-सरसेनिक शैली में 60 रुपये की लागत से किया गया था। मुख्य वास्तुकार मेजर चार्ल्स मंट ने इसका डिजाइन तैयार किया था। 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला यह पैलेस अब तक का सबसे बड़ा निजी आवास है और इसका आकार ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस का 4 गुना है।
गायकवाड़ राजवंश में होता था भव्य भोज और संगीत का आयोजन
गायकवाड़ राजवंश के दौरान लक्ष्मी विलास पैलेस के अलंकृत दरबार हॉल में राजघरानों और गणमान्य अतिथियों के लिए भव्य भोज और संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। बड़ी बात यह है कि यह शाही महल पहली बार 2 राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर रहा है। इस पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज के दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के बाद पैलेस की आधुनिक दौर में लोकप्रियता और बढ़ जाएगी।
पैलेस की सजावट है देखने लायक
गुजरात के गायकवाड़ राजवंश काल के इस महल में समृद्ध रूप से सजाए गए अंदरूनी हिस्सों में संरक्षित मोजाइक, झूमर, कलाकृति और हथियारों का एक व्यापक संग्रह भी शामिल है। इसमें प्रसिद्ध कलाकार राजा रवि वर्मा की पेंटिंग भी प्रदर्शित हैं, जिन्हें बड़ौदा के तत्कालीन महाराजा ने बनवाया था। यह पैलेस संगमरमर, मोजाइक टाइलों और कई कलाकृतियों से सजा हुआ है। इसमें ताड़ के पेड़, फव्वारे, एक गोल्फ कोर्स और सयाजीराव का निजी संग्रहालय भी है।
पैलेस में ही स्थिति है नवलाखी बावड़ी
इस परिसर में नवलाखी बावड़ी स्थित है, जो एक प्राचीन जल प्रणाली है जिसका निर्माण गुजरात की शुष्क परिस्थितियों से निपटने के लिए पूर्व शासकों द्वारा किया गया था। इसी तरह पैलेस में एलवीपी बैंक्वेट्स एवं कन्वेंशन, मोती बाग पैलेस और महाराजा फतेह सिंह संग्रहालय भी शामिल हैं। यह शाही पैलेस मोती बाग क्रिकेट ग्राउंड, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय और टेनिस और बैडमिंटन के लिए सागवान वाले एक दुर्लभ इनडोर कोर्ट का घर भी है।
काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है सांचेज का भारत दौरा
प्रधानमंत्री सांचेज लंच के बाद आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए मुंबई जाएंगे, जहां वे व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं, थिंक टैंक और फिल्म उद्योग के साथ बातचीत करेंगे। इस दाैरान कई समझौताें पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, सांचेज की यात्रा को भारत और स्पेन के लिए व्यापार और निवेश, IT, नवाचार, बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है।