क्या जेल जाएंगी शकीरा? टैक्स धोखाधड़ी मामले में आठ साल सजा की मांग
मशहूर गायिका शकीरा के फैंस पूरे दुनियाभर में मौजूद हैं। उनके डांस मूव पर हर किसी का दिल मचल उठता है। उन्हें उनके गाने 'हिप्स डोंट लाई' से रातों-रात शोहरत मिली थी। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दिग्गज गायिका को टैक्स धोखाधड़ी के एक मामले में स्पेनिश अभियोजक ने आठ साल से अधिक की सजा देने की मांग की है।
शकीरा पर करीब 186 करोड़ रुपये जुर्माने की मांग
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, स्पेनिश अभियोजक ने टैक्स धोखाधड़ी मामले में कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा के लिए आठ साल से अधिक जेल की सजा की मांग की है। उन पर 2012 और 2014 के बीच अर्जित आय पर करों में 14.5 मिलियन यूरो का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा था। भारतीय मुद्रा में यह राशि करीब 117 करोड़ रुपये होगी। इसी मामले में अभियोजक ने 23 मिलियन यूरो यानी करीब 186 करोड़ रुपये जुर्माने की मांग की है।
इसी हफ्ते शकीरा ने ठुकराया था समझौता प्रस्ताव
इसी हफ्ते शकीरा ने धोखाधड़ी के मामले को बंद करने के लिए अभियोजक के कार्यालय से आए एक समझौता प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। उनका कहना है कि वह 2012 से 2014 के दरमियान स्पेन में नहीं रहती थीं। उनके द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया था, "गायिका को अपनी बेगुनाही पर पूरा भरोसा है और इसलिए वह समझौता प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करती हैं।" हालांकि, इस समझौता प्रस्ताव की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया था।
2018 में इस केस में सामने आया था शकीरा का नाम
खबरों की मानें तो कोर्ट अब इस मामले में ट्रायल चलाने और तारीख तय करने पर फैसला करेगी। शकीरा का टैक्स चोरी का मामला 2018 में सामने आया था। मामले में वह पहली बार 2019 में कोर्ट में पेश हुई थीं। उन्होंने कहा था कि उनकी तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं की गई है। हालांकि, अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा था, "पर्याप्त सबूत हैं कि शकीरा ने टैक्स चुकाने की प्रतिबद्धता का पालन नहीं किया है।"
शानदार रहा शकीरा का करियर
शकीरा का जन्म 2 फरवरी, 1977 को कोलंबिया के बैरेंक्विला में हुआ था। फीफा वर्ल्ड कप 2010 के लिए उन्होंने थीम सॉन्ग 'वाका वाका- इट्स टाइम फॉर अफ्रीका' गाया था, जो काफी हिट हुआ था। इस गाने के बाद उनकी लोकप्रियता ने बुलंदियों को छू लिया था। कोलंबिया के इतिहास में सबसे ज्यादा (14 करोड़) संगीत एल्बम शकीरा की ही बिकी हैं। शकीरा ने दो ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते हैं और उन्हें पांच बार इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया।
न्यूजबाइट्स प्लस
शकीरा के पास खुद का एक आइलैंड है, जो 700 एकड़ में फैला हुआ है। शकीरा ने वहां छुट्टियों के लिए रिजार्ट बनवाने की योजना बनाई थी, लेकिन यह सफल नहीं हो पाई। अब इस जगह का इस्तेमाल शकीरा छुट्टियां बिताने के लिए करती हैं।