गुजरात: भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी राधा यादव बाढ़ में फंसीं, देखें वीडियो
महिलाओं का टी-20 विश्व कप 2024 आगामी 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। राधा यादव इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, वह अपने पूरे परिवार के साथ गुजरात के वडोदरा में बाढ़ में फंस गईं थीं। उन्हें नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम ने बाहर निकाला। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका वीडियो साझा किया है।
राधा ने NDRF को दिया धन्यवाद
राधा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया और लिखा, 'हम बहुत बुरी स्थिति में फंस गए थे। हमें बचाने के लिए NDRF को बहुत-बहुत धन्यवाद।' बता दें, राधा ने भारत के लिए 4 वनडे और 80 टी-20 मुकाबले खेले हैं। गुजरात की बात करें तो यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनी हुई है। बारिश की वजह से आई बाढ़ में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। वडोदरा में जगह-जगह जलभराव हुआ है।