गुजरात में भारी बारिश के कारण बाढ़ बनी मुसीबत, अब तक 28 की मौत
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश मुसीबत बन गई है। बारिश की वजह से आई बाढ़ में अब तक 28 की जान जा चुकी है। कई इलाकों में 10-12 फुट तक पानी भरा है। पिछले 3 दिनों में 30,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात के 11 जिलों के लिए रेड और 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मोरबी में ट्रैक्टर-ट्रॉली बहने से 7 की मौत
गुजरात सरकार के मुताबिक, बारिश की वजह से मोरबी, वडोदरा, भरूच, जामनगर, अरावली, पंचमहल, द्वारका और डांग जिलों में कम से कम 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। आणंद में 6 लोग, अहमदाबाद में 4 लोग और गांधीनगर, खेड़ा, महिसागर, दाहोद और सुरेंद्रनगर जिलों में 2-2 लोगों की मौत हुई है। मोरबी जिले के धवना गांव के पास एक उफनते पुल को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गया, जिसमें सवार 7 लोग लापता हो गए। उनके शवों की तलाश है।
गुजरात सरकार ने मांगी मदद
गुजरात सरकार ने राहत कार्यों के लिए द्वारका, आणंद, वडोदरा, खेड़ा, मोरबी और राजकोट जिलों में भारतीय सेना की 6 टुकड़ियां मांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को फोन किया और केंद्र के सहयोग का आश्वासन दिया। अभी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 14 और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की 22 पलटन बचाव कार्य में तैनात है। टीम आवासीय इलाकों में फंसे लोगों को निकाल रही है।