प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के गानों पर डांस वाले फर्जी वीडियो पर मामला दर्ज
क्या है खबर?
महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डांस वाले फर्जी वीडियो बनाने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब नेहा सिंह राठौर नामक एक एक्स यूजर ने मंगलवार को वीडियो साझा कर इसकी निंदा की और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की।
वीडियो में गांधी, मोदी और योगी को भोजपुरी गानों पर लड़कियों संग डांस करते दिखाया गया है।
वीडियो
AI तकनीक से बनाए गए हैं वीडियो
राठौर ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें इंस्टाग्राम रील दिखाई गई है। वीडियो देखकर लग रहा है कि उसे AI तकनीक से बनाया गया है।
राठौर ने वीडियो साझा कर लिखा, 'कुछ चिंदी चोर सड़क छाप रिलर चंद व्यूज के लिए योगीजी का किस कदर इस्तेमाल कर रहे है। इतना ही नहीं सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रधानमंत्री और महात्मा गांधी का किस प्रकार वीडियो एडिट करके अपलोड किए जा रहा है।'
मामले में बलिया पुलिस ने कार्रवाई की है।
ट्विटर पोस्ट
इस वीडियो की हुई है शिकायत
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज अपने राज्य की बेटियों एवं बहनों की मान सम्मान, नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए बहुतेरे प्रयास किए और प्रयासरत भी हैं,
— Neha Singh Rathore || नेहा सिंह राठौड़ (@imrowdy_rathore) September 24, 2024
लेकिन, कुछ चिंदी चोर सड़क छाप रिलर चंद व्यूज के लिए योगी जी का किस कदर इस्तेमाल कर रहे है… pic.twitter.com/HgAI1dzVwB