प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपये की लगात की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और जिला न्यायालय से स्वारगेट के बीच 1,810 करोड़ रुपये की लागत वाली पुणे मेट्रो के भूमिगत खंड का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं से शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के जीवन में सुगमता का भी विकास होगा।
पुणे के कण-कण में राष्ट्रभक्ति- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "2 दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पुणे आना था, लेकिन भारी बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका। पुणे के कण-कण में राष्ट्रभक्ति है, समाज भक्ति है।" उन्होंने कहा, "आज भगवान विट्ठल के आशीर्वाद से सोलापुर को सीधे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हवाई अड्डे को अपग्रेड करने का काम पूरा हो गया है। यहां के टर्मिनल की बिल्डिंग की क्षमता बढ़ने से लोगों को काफी सुविधा होगी।'
यहां देखें वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने इन कार्यों का भी किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो सेक्शन का भी उद्घाटन किया। इससे पुणे मेट्रो रेल परियोजना (फेज-1) का काम पूरा हो जाएगा। इस अंडरग्राउंड सेक्शन की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने स्वारगेट-कात्रज एक्सटेंशन ऑफ पुणे मेट्रो फेज-1 की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत लगभग 2,955 करोड़ रुपये है। यह 5.46 किमी लंबा दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से अंडरग्राउंड होगा। इसमें मार्केट यार्ड, पद्मावती और कात्रज (कटराज) 3 स्टेशन होंगे।
दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर भी किया राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी ने बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ में फैली एक परिवर्तनकारी परियोजना है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के तहत विकसित यह परियोजना मराठवाड़ा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक हब के रूप में अपार संभावनाएं रखती है। केंद्र सरकार ने 3 चरणों में विकास के लिए 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की इस परियोजना को मंजूरी दी है।