
दिल्ली में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए किसे क्या मिला
क्या है खबर?
दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने 26 साल से अधिक समय के बाद मंगलवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले बजट की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक है।
मुख्यमंत्री ने बजट में बुनियादी ढांचा विकास, सड़क, पानी, बिजली जैसे 10 फोकस क्षेत्र बताए हैं। आइए जानते हैं कि इस बजट में किसे क्या मिला।
जानकारी
मुख्यमंत्री गुप्ता ने बजट को बताया ऐतिहासिक
मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, "दिल्ली और पूरा देश इस बजट को देख रहा है। नई सरकार से सभी को काफी उम्मीदें हैं। बजट सिर्फ लेखा-जोखा या बही-खाता नहीं है। यह खराब अर्थव्यवस्था से विकसित दिल्ली में बदलाव का बजट है। यह ऐतिहासिक बजट है।"
पेयजल
स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता के लिए 9,000 करोड़ रुपये आवंटित
मुख्यमंत्री गुप्ता ने दिल्ली में स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता के लिए 9,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। पानी के लिए नए बोरवेल स्थापित किए जाएंगे।
इसी तरह जलदाय विभाग के लिए 50 करोड़, रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए 50 करोड़ और इमरजेंसी वाटर स्टोरेज के लिए 150 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की उपलब्धता के लिए पड़ोसी राज्यों से भी बात की जाएगी, जबकि पिछली सरकार केवल पड़ोसी राज्य को कोसती रही।
ऐलान
दिल्ली में खोले जाएंगे पीएम श्री स्कूल
मुख्यमंत्री गुप्ता ने दिल्ली में पीएम श्री स्कूल खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
इसी तरह 100 स्कूलों में भाषा प्रयोगशालाएं खोलने के लिए 21 करोड़, स्कूलों में कंप्यूटर प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए 50 करोड़, स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ और नरेला में स्कूल हब बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
मुख्यमंत्री ने 7,000 कक्षाओं को कंप्यूटराइज करने और बच्चों को मुफ्त लैपटॉप देने की भी घोषणा की है।
आवंटन
MCD को 6,897 करोड़ रुपये आवंटित
मुख्यमंत्री गुप्ता ने दिल्ली नगर निगम (MCD) को 6,897 करोड़ रुपये का बजट देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक पड़ने पर MCD का बजट और बढ़ाया जाएगा।
इसी तरह उन्होंने कलक्टर कार्यालय को जिला परियोजना कार्य के लिए 53 करोड़, फायर फाइटर और दमकल को बेहतर बनाने के लिए 100 जगहों पर छोटी दमकलों के लिए 110 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
उन्होंने होम गार्ड की संख्या भी 25,000 करने का ऐलान किया है।
बनियादी ढांचा
बुनियादी ढांचा विकास के लिए 3,843 करोड़ का बजट
मुख्यमंत्री गुप्ता ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी दिल्ली में 50,000 से अधिक कैमरे लगाने का ऐलान किया।
उन्होंने सड़क और पुल के बुनियादी ढांचे के लिए 3,843 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।
इसी तहर झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं के लिए 696 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के साथ बेहतर संपर्क के लिए बुनियादी ढांचा निर्माण करने को 1,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
यमुना
यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित
मुख्यमंत्री गुप्ता ने यमुना नदी की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये अलग रखे जाने जाने और 40 विकेन्द्रीकृत सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण करने की भी घोषणा की है।
उन्होंने कहा, "यमुना केवल नदी नहीं, हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर, हमारी आराध्य है और हमारी मां है। यमुना की सफाई हमारे घोषणा पत्र का प्रमुख अंग है और हमारी सरकार की बड़ी प्राथमिकता है।"
उन्होंने पुरानी सीवर लाइनों की मरम्मत के लिए 250 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया।
सामाजिक पहल
स्वास्थ्य सेवा और महिला कल्याण पर ध्यान केन्द्रित
मुख्यमंत्री गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवा के लिए 6,874 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इसके तहत 1,000 करोड़ की लागत से 24 अधूरे या खराब रखरखाव वाले अस्पतालों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, 320 करोड़ रुपये की लागत से 400 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) खोले जाएंगे।
इसी तरह, 'महिला समृद्धि योजना' के लिए 5,100 करोड़ रुपये का भी बजट आवंटित किया है। इसके तहत दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे।
परिवहन
परिवहन और बिजली क्षेत्र के लिए 13,000 करोड़ रुपये आवंटित
मुख्यमंत्री गुप्ता ने परिवहन क्षेत्र के लिए 12,952 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए गुलाबी टिकट के बजाय महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के लिए कार्ड जारी करने का भी ऐलान किया है।
इसी तरह खुली हुई बिजली की लाइनों को हटाने और हाई-टेंशन बिजली लाइनों को स्थानांतरित करने के लिए पायलट परियोजना के लिए 100 करोड़ आवंटित करने की घोषणा की है। इससे खुले बिजली के तारों की समस्या खत्म होगी।
अन्य
मुख्यमंत्री ने गुप्ता ने की ये अन्य प्रमुख घोषणाएं
मुख्यमंत्री गुप्ता ने दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा देने, गरीबों के लिए 100 करोड़ रुपये की लगात से 100 अटल कैंटीन खोलने, व्यापारियों के लिए फेडरल वेलफेयर बोर्ड खोलने, पानी टैंकरों पर GPS लगाने, गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्व किट और 21,000 रुपये भत्ता देने के लिए 210 करोड़ रुपये, प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए 300 करोड़ और अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मेजबानी के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट देने की भी घोषणा की।