जम्मू-कश्मीर में मौसम गर्म हुआ तो पेट के संक्रमण की चपेट में आए घाटी के लोग
जम्मू-कश्मीर में अमूमन मौसम ठंडा रहता है, लेकिन इस बार कई जिलों में सूखे का प्रकोप दिखा और भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हो गए। ऐसे में अधिकतर लोग पेट की बीमारी से ग्रसित हो गए। इंडिया टुडे के मुताबिक, इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सल्लर और कांजीगुंड इलाकों में दिख रहा है। यहां अब तक 100 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल स्थिति काबू में है।
कैसे फैल रहा संक्रमण?
स्थानीय चिकित्सकों के मुताबिक, मरीजों को गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या है। इसमें मरीज को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और कभी-कभी बुखार आता है। यह दूषित भोजन, पानी और लोगों से भी फैलता है। चिकित्सकों का कहना है कि कश्मीर में मौसम ठंडा होने से यहां का खानपान भी उसी के अनुसार है, लेकिन गर्मी बढ़ने से लोगों की लापरवाही बढ़ गई है। हर साल इसके मरीज बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को कोई नया मामला नहीं आया।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, फैलाई जा रही जागरूकता
बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय कश्मीर (DHSK) की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। निदेशालय ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा अधीक्षकों और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को गैस्ट्रोएंटेराइटिस बढ़ने से रोकने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने और जनता को विभिन्न मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के बारे में बताने के लिए कहा है। साथ लोगों को सीधी धूप से बचने और पानी उबालकर पीने को कहा है।
जम्मू-कश्मीर में पारा पहुंचा था 35 के पार
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इस बार गर्मी में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया था। हर साल, रुक-रुककर होने वाली बारिश से तापमान सामान्य रहता है, लेकिन इस बारिश भी कम हुई। श्रीनगर में तो जून तक लू का प्रकोप दिखा था।