महाराष्ट्र में नहीं लगेगा लॉकडाउन, लेकिन अगले छह महीनों के लिए मास्क अनिवार्य- उद्धव ठाकरे
देश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में महामारी पर काबू पाने के लिए न तो नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा और न ही लॉकडाउन का सहारा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि वो महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रण को काबू में करने के लिए अगले छह महीनों तक महाराष्ट्र में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
ठाकरे ने लोगों से की नियमों के पालन की अपील
रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने लोगों से नियमों के पालन की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। इसलिए राज्य में अगले छह महीनों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि विशेषज्ञ भी कह चुके हैं कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को ऐहतियात के तौर पर मास्क पहनने की जरूरत होगी।
राज्य में कुछ हद तक नियंत्रण में हैं हालात- ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि विशेषज्ञों ने नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू करने की बात कही थी, लेकिन वो इसके पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण की रफ्तार पूरी तरह काबू नहीं आई है, लेकिन यह कुछ हद तक नियंत्रण में है। गौरतलब है कि लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद पंजाब समेत कई राज्यों ने संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया था।
बीते महीने स्वास्थ्य मंत्री ने कही थी जुर्माना बढ़ाने की बात
बीते महीने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने मास्क न पहनने पर लगने वाले जुर्माने की राशि बढ़ाने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि मास्क पहनने के नियम को कड़ाई से लागू कराने के लिए जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जा सकता है। अभी यह राशि 1,000 रुपये है। तोपे ने आगे कहा कि लोगों को कड़ी पाबंदियों से बचने के लिए नियमों का पालन करना होगा।
महाराष्ट्र में अगले महीने शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन
अगर किसी कोरोना वैक्सीन को भारत में जल्द ही आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलती है तो महाराष्ट्र में अगले महीने वैक्सीनेशन (टीकाकरण) शुरू हो सकता है। तोपे ने कहा था कि अगर दिसंबर के अंत तक किसी वैक्सीन को हरी झंडी मिलती है तो महाराष्ट्र में जनवरी से लोगों को इसकी खुराक देने का काम शुरू हो जाएगा। राज्य में वैक्सीनेशन के लिए 18,000 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
महाराष्ट्र में कोरोना के कितने मामले?
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,940 नए मामले सामने आए और 74 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 18,92,707 हो गई है। इनमें से 48,648 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
पूरे देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए और 341 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223 हो गई है। इनमें से 1,45,477 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,05,344 हो गई है।