LOADING...
'अखंड भारत' में विश्वास, एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा- देवेंद्र फडणवीस

'अखंड भारत' में विश्वास, एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा- देवेंद्र फडणवीस

Nov 23, 2020
06:04 pm

क्या है खबर?

शिवसेना नेता द्वारा बांद्रा पश्चिम स्थित मिठाई की एक प्रसिद्ध दुकान 'कराची स्वीट्स' के मालिक को नाम बदलने की धमकी देने के मामला अभी ठंडा नहीं हो रहा है। मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मामले में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि भाजपा 'अखंड भारत' में विश्वास करती है और पाकिस्तान में आना वाला कराची भी एक दिन भारत का ही हिस्सा होगा।

प्रकरण

शिवसेना नेता ने दी थी दुकान का नाम बदलने की धमकी

गत 19 नवंबर को शिवसेना नेता नितिन नंदगावकर ने 'कराची स्वीट्स' के मालिक को कराची नाम बदलने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, "मुंबई में आप कराची नाम नहीं रख सकते। कराची नाम से हमें तकलीफ है, कराची नाम से पता चल रहा है कि पाकिस्तान से आए हो।" उन्होंने आगे कहा, "आप पाकिस्तान से आए हमें बहुत अच्छा लगा और आपका स्वागत है, लेकिन आप मुंबई में कराची नाम नहीं रख सकते और आपको इसे बदलना होगा।"

दलील

आतंकियों का देश है पाकिस्तान- नंदगांवकर

नंदगांवकर ने यह भी कहा था, "कराची नाम से हमें नफरत है, क्योंकि पाकिस्तान देश आतंकियों का देश है। आप चाहे किसी भी धर्म से हों, लेकिन कराची नाम बदलकर मराठी में कुछ लिखना होगा। इसके लिए हम आपको समय दे रहे हैं।" उन्होंने कहा, "आप BMC के पास जाइए और नाम को बदलने की प्रक्रिया शुरू कीजिए। आपको जरूरत होगी तो हम आपकी मदद करेंगे।" इसके बाद संचालक ने नाम को अखबार से ढक दिया था।

Advertisement

सफाई

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दी थी मामले में सफाई

इस मामले में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला था। जिसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा था कि कराची नाम की बेकरी और मिठाई की दुकान पिछले 60 सालों से मुंबई में हैं। उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। अब उनका नाम बदलने का कोई मतलब नहीं है। दुकान का नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है और यह मांग निरर्थक है।

Advertisement

बयान

एक दिन भारत का हिस्सा होगा कराची- फडणवीस

मामले में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले में सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा, "हम अखंड भारत में विश्वास करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि पाकिस्तान में आने वाला शहर कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा।"

प्रतिक्रिया

भाजपा के प्रयास का स्वागत करेगी NCP- मलिक

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलाकर एक देश बनाती है तो उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) इसका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का विलय होना चाहिए। अगर बर्लिन की दीवार को ध्वस्त किया जा सकता है तो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक क्यों नहीं हो सकते?

Advertisement