महाराष्ट्र में NCB की टीम पर ड्रग्स पैडलर्स का हमला; दो अधिकारी घायल, तीन आरोपी गिफ्तार
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले की जांच में जुटे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग पैडलर्स की नाक में नकेल कस दी है। NCB की टीम ड्रग्स पैडलर्स की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। इसी बीच रविवार शाम को गोरेगांव इलाके में दबिश देने गई NCB टीम पर ड्रग्स पैडलर्स ने हमला कर दिया। इसमें दो अधिकारी घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
50 लोगों के समूह ने किया टीम पर हमला
NCB के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि रविवार शाम को उनके नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने ड्रग्स पैडलर कैरी मैंडिस सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गोरेगांव के भगत सिंह नगर इलाके में पहुंची थी। उसी दौरान करीब 50 से अधिक महिला और पुरुषों ने टीम पर हमला बोल दिया। इसमें NCB के दो अन्य अधिकारी विश्वाविजय सिंह और शिवा रेड्डी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गोरेगांव थाना पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया।
भीड़ ने NCB टीम पर किया पथराव
वानखेड़े ने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने टीम पर पथराव भी किया। उस दौरान उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। बाद में उन्होंने गोरेगांव पुलिस को सूचना कर दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया और घायल हुए दो NCB अधिकारियों को अस्पताल पहुंचा दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ में शामिल आरोपी यूसुफ शेख, उसके पिता अमीन शेख और एक विपुल अग्र्रे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला
पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 353 (लोक सेवक पर हमला करते हुए राजकार्य में बाधा डालना) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
NCB ने ड्रग्स पैडलर कैरी मैंडिस को हिरासत में लिया
वानखेड़े ने बताया कि गोरेगांव पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद NCB के अन्य अधिकारियों ने मुख्य ड्रग्स पैडलर कैरी मैंडिस को हिरासत में ले लिया और अब उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पैडलर से पूछताछ कर उससे ड्रग्स लेने वालों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह ड्रग्स सप्लाई के लिए किससे माल खरीदता था। इससे बडे रैकेट का खुलासा हो सकता है।
NCB ड्रग्स मामले में अब तक 25 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
बता दें NCB की टीम अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष को शनिवार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें जमानत मिल गई। इनके अलावा टीम अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइड्स का भाई अगिसिलोस को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा NCB ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान से भी पूछताछ कर चुकी है।