Page Loader
उत्तराखंड: 500 रुपये देकर जेल में गुजारे रात, कैदियों वाले कपड़े और खाना भी मिलेगा
उत्तराखंड सरकार ने जेल में शुरू किया 'नाइट पैकेज'

उत्तराखंड: 500 रुपये देकर जेल में गुजारे रात, कैदियों वाले कपड़े और खाना भी मिलेगा

लेखन गौसिया
Sep 29, 2022
09:43 am

क्या है खबर?

कोई भी शख्स जेल तभी जाता है जब वह कोई जुर्म या गलत काम करता है, लेकिन अब बगैर कोई जुर्म किए ही जेल का अनुभव लिया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार ने जेल जाने के लिए 'नाइट पैकेज' शुरू किया है यानी जो भी व्यक्ति जेल जाना चाहता है, वो अब मात्र 500 रुपये देकर आसानी से जेल में रात गुजार सकते हैं। आइए जानें पूरी खबर।

कारण

...तो इसलिए जेल में रात बिताने की अनुमति दी गई

ग्रह-नक्षत्र और कुंडली को मानने वाले लोग समय-समय पर ज्योतिषियों के पास जाकर अपनी कुंडली के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। ज्योतिषी बताते हैं कि जिनकी कुंडली में 'बंधन योग' होता है उससे बचने के लिए शख्स को जेल में रहना पड़ता है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, यही वजह है कि प्रशासन ने 500 रुपये में हल्द्वानी जेल में एक रात बिताने की अनुमति दी है ताकि लोग अपने बुरे कर्म को कम कर सकें।

बयान

इन कैदियों को भी दिया जाएगा जेल में बना खाना और कपड़े

जेल के डिप्टी अधीक्षक सतीश सुखीजा ने कहा, "बड़े अधिकारियों की तरफ से बहुत बार जेल प्रशासन को कुछ लोगों के नाम भेजे जाते थे और आदेश दिया जाता था कि उन्हें जेल बैरेक में कुछ समय बिताने दिया जाए। इस मामले में मैंने महानिरीक्षक के पास ऐसा प्रस्ताव रखा था।" उन्होंने आगे कहा कि दूसरे कैदियों की तरह ही उन लोगों को भी जेल वाले कपड़े और जेल में ही बना खाना दिया जाता है।

जानकारी

"योजना" के लिए 119 साल पुरानी जेल में हो रही तैयारी

हल्द्वानी जेल साल 1903 में बनाई गई थी। इसके एक हिस्से में छह स्टॉफ क्वॉटर्स वाला हथियार-घर है जो खाली पड़ा हुआ था। अब जेल प्रशासन इसे "योजना" के लिए फिर से इसे तैयार कर रहा है।

ज्योतिषी

ज्योतिषी खुद देते हैं जेल जाने की सलाह

हल्द्वानी के एक ज्योतिषी मृत्युंजय ओझा ने बताया, "जब किसी की जन्म कुंडली में शनि और मंगल समेत तीन ग्रह खराब स्थिति में होते हैं तो इससे भविष्यवाणी की जाती है कि उस व्यक्ति को जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी।" ऐसी स्थिति में ज्योतिषी खुद ही सलाह देते हैं कि व्यक्ति एक रात जेल में कैदियों की तरह बिताए वहीं का खाना खाए, ताकि ग्रहदोष का असर खत्म हो जाए।