उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग का भर्ती कैलेंडर जारी, 6,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 2022 और 2023 में आयोजित की जाने वाली कुल 23 परीक्षाओं को कैलेंडर में शामिल किया है। यह जानकारी UKPSC के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। आइए अब जानते हैं कि आयोग की तरफ से किन-किन पदों के लिए ये भर्तियां आयोजित होंगी।
दिसंबर, 2022 से दिसंबर, 2023 के बीच संपन्न हो जाएंगी भर्तियां
राकेश ने कहा कि आयोग सभी परीक्षाएं दिसंबर, 2022 से दिसंबर, 2023 के बीच कुल 6,427 पदों के लिए भर्ती संपन्न करा लेगा। ग्रुप-C से इतर आयोग के भर्ती कैलेंडर के हिसाब से उत्तराखंड में 23 परीक्षाओं में से आयोग 18 करा चुका है। बाकी चार परीक्षाएं साल के अंत तक करा ली जाएंगी। बता दें कि लोक सेवा आयोग (PCS) मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 से 15 नवंबर के बीच होगा।
वन आरक्षी के 894 पद के लिए 21 अक्तूबर को जारी होगी विज्ञप्ति
UKPSC द्वारा विभाग में वन आरक्षी के 894 पद पर भर्ती होगी जिसकी विज्ञप्ति 21 अक्तूबर को जारी होगी और परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी। विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 891 पद पर भर्ती होगी जिसकी विज्ञप्ति 28 अक्तूबर को जारी होगी और परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। कारागार विभाग में बंदी रक्षक के 213 पद पर भर्ती होगी जिसकी विज्ञप्ति नवंबर में जारी होगी और परीक्षा शारीरिक परीक्षण के बाद आयोजित की जाएगी।
कनिष्ठ सहायक के 519 पद पर भर्ती के लिए 5 मार्च को जारी होगी विज्ञप्ति
विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 519 पद पर भर्ती होगी जिसकी विज्ञप्ति नवंबर में जारी होगी और परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। कृषि, पशुपालन ओर उद्यान विभाग में चारा सहायक के 463 पद पर भर्ती होगी जिसकी विज्ञप्ति जनवरी में जारी होगी और परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। वहीं एसआई, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पद पर भर्ती के लिए जनवरी में विज्ञप्ति जारी होगी और परीक्षा शारीरिक परीक्षण के बाद आयोजित की जाएगी।
पर्यावरण पर्यवेक्षक के 434 पद के लिए फरवरी में जारी होगी विज्ञप्ति
विभिन्न विभागों में पर्यावरण पर्यवेक्षक के 434 पद के लिए फरवरी में विज्ञप्ति जारी होगी और 7 मई को परीक्षा आयोजित होगी। मान चित्रकार के 60 पद के लिए मार्च में विज्ञप्ति जारी होगी और 4 जून को परीक्षा आयोजित होगी। सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 91 पद के लिए अप्रैल में विज्ञप्ति जारी होगी और 23 जुलाई को परीक्षा आयोजित होगी। जूनियर इंजीनियर के 76 पद के लिए मई में विज्ञप्ति जारी होगी और 13 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी।
इन भर्तियों के लिए पहले ही कैलेंडर जारी कर चुका है UKPSC
पुलिस कांस्टेबल के 1,521 पद के लिए 7 अक्तूबर, 2022 को विज्ञप्ति जारी होगी 18 दिसंबर को परीक्षा होगी। वहीं पटवारी-लेखपाल के 554 पद के लिए 14 अक्तूबर, 2022 को विज्ञप्ति जारी होगी और 8 जनवरी, 2023 को परीक्षा होगी। इसके अलावा फॉरेस्ट गार्ड के 894 पद के लिए 21 अक्तूबर को विज्ञप्ति जारी होगी और जनवरी में परीक्षा होगी। सहायक लेखाकार के 891 पद के लिए 28 अक्तूबर को विज्ञप्ति जारी होगी और 12 फरवरी को परीक्षा होगी।