उत्तर प्रदेश: ट्रैफिक उल्लंघन का फोटो भेजिए और इनाम पाइए, किया जा रहा ऐप का निर्माण
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एक ऐसे मोबाइल ऐप का निर्माण कर रहा है, जिस पर लोग ट्रैफिक उल्लंघन के फोटो भेज सकेंगे और इसके बदले में उन्हें इनाम दिया जाएगा।
इसका मकसद लोगों को सशक्त करना है ताकि ट्रैफिक नियमों का बेहतर पालन हो सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इसके अलावा इसे ट्रैफिक और परिवहन विभागों में कर्मचारियों की कमी की पूर्ति करने के तौर पर भी देखा जा रहा है।
बैठक
परिवहन विभाग की बैठक में हुआ फैसला
विभाग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा निधि नियम, 2014 पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी।
इसमें जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय अधिकारियों को दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण करने और इन्हें रोकने को कहा गया है।
नियमों में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया है।
फंड
परियोजनाओं के लिए जारी हुए 10.69 करोड़ रुपये
बैठक में कई परियोजनाओं के लिए 10.69 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।
इन परियोजनाओं में ये ऐप भी शामिल है, जिसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी करना है।
विशेष सचिव (परिवहन) अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा जारी इस पत्र में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 1.87 करोड़ रुपये एक प्रचार वैन, 1 करोड़ जागरूकता सेमिनार/कार्यशालाओं और 1.22 करोड़ रुपये जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के जारी किए हैं।
जानकारी
सोशल मीडिया के जरिए भी चलाया जाएगा अभियान
सरकार ने इसके अलावा फेसबकु, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अभियान चलाने के लिए भी 1 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सरकार ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत की कमी लाने वाले जिलों के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
योजना
सूचना देने वाले को मिलेगा प्रति फोटो 5 रुपये इनाम
ऐप के निर्माण, कंट्रोल रूम और अन्य संबंधित चीजों के विकास के लिए 50 लाख रूपये आवंटित किए गए हैं।
अधिकारियों ने इस सिलसिले में बताया, "हम ऐसे मोबाइल ऐप का निर्माण कर रहे हैं जिसमें लोग वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और GPS लोकेशन के फोटो खींच सकते हैं और उन्हें अपलोड कर सकते हैं।"
जांच के बाद ट्रैफिक का उल्लंघन करने वालों का ई-चालान किया जाएगा, वहीं सूचना देने वाले को प्रति फोटो 5 रुपये इनाम दिया जाएगा।
फायदा
विभाग में कर्मचारियों की कमी की पूर्ति करेगा ऐप
गौतम बुद्ध नगर के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हिमेश तिवारी ने कहा कि ये ऐप लोगों को खुद से ट्रैफिक नियम लागू करने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा, "ट्रैफिक और परिवहन विभाग में कर्मचारियों की बहुत कमी है। इसके कारण कई बार अलग-अलग जगहों पर एक साथ अभियान चलाना मुश्किल हो जाता है। यह ऐप लोगों को ट्रैफिक उल्लंघन की शिकायत करने की शक्ति देगा और वह इनाम पा सकेंगे।"
डाटा
जनवरी-मार्च में गौतम बुद्ध नगर में 481 सड़क दुर्घटनाएं
बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2019 से लेकर मार्च 2019 तक, अकेले गौतम बुद्ध नगर जिले में 481 सड़क दुर्घटना के मामले दर्ज किए गए हैं। इन दुर्घटनाओं में 220 लोग मारे गए, जबकि 393 लोग घायल हुए।