Page Loader
#10YearChallange पर उठे सवाल, कहीं डाटा चोरी करने के लिए तो नहीं हुआ शुरू?

#10YearChallange पर उठे सवाल, कहीं डाटा चोरी करने के लिए तो नहीं हुआ शुरू?

Jan 18, 2019
07:00 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर इन दिनों #10YearChallange की धूम है। इसके तहत लोग अपनी दो फोटो अपलोड कर रहे हैं। इनमें से एक उनकी मौजूदा समय की फोटो होती है और दूसरी फोटो 10 साल पुरानी होती है। इसमें लोग ये दिखा रहे हैं कि दस साल में उनमें कितना बदलाव आया है। फेसबुक पर शुरू हुआ यह चैलेंज अब ट्वीटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप तक पहुंच गया है। अब इस चैलेंज को लेकर एक बड़ा सवाल उठाया गया है।

सवाल

क्या है यह बड़ा सवाल?

टेक्नोलॉजी लेखक केट ओ-नील ने इस चैलेंज को लेकर कुछ सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या इस चैलेंज के तहत पोस्ट किए जा रहे इस डाटा का इस्तेमाल किसी मशीन लर्निंग के लिए तो नहीं हो रहा? उनके इस ट्वीट के बाद नई बहस छिड़ गई है। उन्होंने शंका जताई कि इस डाटा का इस्तेमाल चेहरे पहचानने वाले AI सिस्टम को सीखाने और एज प्रोग्रेशन समझने आदि के लिए किया जा रहा हो।

ट्विटर पोस्ट

केट के सवाल

बहस

केट ने उठाए हैं ये सवाल

केट ने सिलेसिलेवार किए ट्वीट में लिखा कि वे इसे (#10YearChallange) को खतरनाक नहीं बता रही हैं। उन्होंने लिखा कि, 'उम्र से जुड़े मामलों और एज प्रोग्रेशन के बारे में मैकेनिज्म अपडेट करना चाहें तो आप कई लोगों की नई और पुरानी तस्वीरें एक साथ चाहेंगे। किसी भी कंपनी के लिए इसे खुद से करना मेहनत वाला काम होगा।' उन्होंने शंका जताई कि इस तरह जुटाए डाटा का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए भी किया जा सकता है।

जवाब

फेसबुक ने जवाब में कही यह बात

#10YearChallange पर उठ रहे सवालों पर फेसबुक ने प्रतिक्रिया दी है। फेसबुक ने ट्वीटर पर लिखा, '#10YearChallenge एक यूजर जेनरेटेड मीम है जो खुद शुरू हुआ है और इसमें हम शामिल नहीं हैं। यह फेसबुक पर लोगों के मस्ती करने का सबूत है। बस यही।' हालांकि फेसबुक के जवाब के बावजूद कई लोग केट की बातों पर भरोसा कर रहे हैं। बता दें, पिछले कुछ समय से फेसबुक पर डाटा प्राइवेसी को लेकर सवाल उठे हैं।

ट्विटर पोस्ट

फेसबुक का जवाब

चैलेंज

क्या है #10YearChallenge

फेसबुक पर शुरू हुए चैलेंज मेें लोग अपनी दो फोटो शेयर कर रहे हैं। इनमें से एक मौजूदा फोटो और दूसरी 10 साल पुरानी फोटो होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस चैलेंज के तहत 50 लाख से ज्यादा पोस्ट शेयर की जा चुकी हैं। दुनियाभर के कई जाने-माने सेलिब्रिटीज ने इस चैलेंज के तहत फोटो शेयर की है। इसमें दो फोटो को अपलोड कर #10YearChallange के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होती है।