
UP बोर्ड के 10वीं के टॉपर गौतम रघुवंशी चाहते हैं शिक्षा स्तर में सुधार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज यानी 27 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिए हैं। रिजल्ट काफी अच्छा रहा है।
इस साल 10वीं में कुल 80.7% छात्रों ने परीक्षा पास की है और 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत लगभग 70.02% रहा है।
गौतम रघुवंशी ने 97.17% के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है।
आइए गौतम रघुवंशी के बारें में जानें।
विवरण
मोदी के काम की करते हैं तारीफ
गौतम के पिता धीरज कुमार, कानपुर डिवेलपमेंट अथॉरिटी में एक क्लर्क के रुप में काम करते हैं और उनकी माता निर्मला हाउसवाइफ हैं।
गौतम की दो बड़ी बहने हैं, जिनमें एक टीचर हैं और दूसरी NEET परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
गौतम राजनीति में कोई रुचि नहीं रखते, लेकिन उन्होंने मोदी जी के काम की सराहना की है।
उन्हें देश के एजुकेशन सिस्टम में कमी लगती है। उनके अनुसार शिक्षा का स्तर सुधरने से देश की तरक्की होगी।
करियर
बनना चाहते हैं इंजानियर
UP 10वीं परीक्षा में 97.17% के साथ टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी कानुपर से हैं।
उन्होंने बताया कि वे शुरुआत से ही काफी मेहनत से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उन्होंने टॉप करने का नहीं सोचा था।
गौतम ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र हैं और स्कूल के बाद रोज पांच से छह घंटे पढ़ाई करते थे।
गौतम ने 600 में से 583 नंबर प्राप्त किए हैं।
गौतम, भारत की टॉप IIT से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।
अन्य टॉपर
दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं ये
गौतम के बाद शिवम 97% के साथ दूसरे और तनूजा विश्वकर्मा 96.83% के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
इसके बाद अपूर्वा वैश्य और शुभांगी 96.17% के साथ चौथे स्थान पर हैं।
शिखा सिंह और निखिल चौरसिया ने 95.33% प्राप्त करके पांचवां स्थान हासिल किया है।
इशा यादव और हर्षिता सिंह ने 95% के साथ छठवां स्थान हासिल किया है।
गोपाल मौर्या 94.83% से सांतवें स्थान पर हैं।
अनुराग सिंह, श्रद्धा सचन और गौरा 94.67% के साथ आठवें स्थान पर हैं।
जानकारी
9वें और 10वें नंबर पर हैं ये
प्रियांशु गुप्ता, दिव्यानी सिंह और जैनब 94.50% नंबर के साथ नौवें स्थान पर हैं और सुनिधि वसुंधरा 94.33% नंबरों के साथ 10वें स्थान पर हैं। इस साल कुल कुल 58 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने UP बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था।