बिना फेसबुक और ट्विटर इस्तेमाल किए भी इन कंपनियों के पास पहुंच जाती है आपकी जानकारी
अगर आपने कभी फेसबुक या ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया या इन प्लेटफॉर्म के अकाउंट डिलीट कर दिए हैं, तब भी इन कंपनियों के पास आपसे जुड़ी जानकारियां होती हैं। एक रिसर्च में यह बात सामने आई है। वेरमोंट यूनिवर्सिटी अमेरिका और एडिलेड यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर ने बताया कि ऑनलाइन प्राइवेसी में व्यक्तिगत पसंद बहुत जरूरी मानी जाती है, लेकिन रिसर्च में पता चला है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका दुरुपयोग हो रहा है।
क्या कहती है रिसर्च?
लगभग 3 करोड़ पब्लिक पोस्ट पर आधारित यह रिसर्च नैचर हुमन बिहेवियर जर्नल में छपी है। इसमें कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति ने कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न किया हो या इनका उपयोग बंद कर दिया हो, तब भी उनके दोस्तों के पोस्ट से उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिल जाती है। बतौर रिसर्च, किसी व्यक्ति का डाटा न होने पर भी उसके दोस्तों की पोस्ट से उनके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।
मैसेज से लगाया जा सकता है सटीक अंदाजा
इस डाटा के सहारे रिसर्चर ने बताया कि ट्विटर पर किसी व्यक्ति के आठ या नौ कॉन्टैक्ट से मिले डायरेक्ट मैसेज में इतनी जानकारी होती है, जिसके आधार पर उस व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले ट्वीट का सटीक अंदाजा लगाया जा सकता है। एक रिसर्चर ने बताया कि जब आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन अप कर रहे होते हैं तब आप अपने साथ दोस्तों की जानकारियां भी उस प्लेटफॉर्म को दे रहे होते हैं।
रिसर्च से उपजे कई जरूरी सवाल
यह रिसर्च निजता को लेकर कई गंभीर सवाल भी खड़े करती हैं। इसमें पता चलता है कि इंटरनेट से जुड़े समाज में किसी व्यक्ति की पसंद और पहचान कैसे आपस में जुड़ी हुई है। कोई भी कंपनी, सरकार या दूसरी एजेंसियां सोशल मीडिया के सहारे हर नागरिक या कर्मचारी का सटीक प्रोफाइल पता कर सकती है। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर नहीं है तो उनके दोस्तों की पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी का यहां होता है इस्तेमाल
एडिलेड यूनिवर्सिटी के लुईस मिशेल ने कहा कि सोशल मीडिया में छिपने के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारियां राष्ट्रीय चुनाव, किसी ब्रांड के बनने और बिगड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर अपने और अपने दोस्तों के बारे में खूब जानकारियां देते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया से दूर रहते हैं उनके बारे में पता लगाना अपेक्षाकृत मुश्किल होता है।