UP Board: जारी हुआ रिजल्ट, जानें 10वीं और 12वीं में किसने किया टॉप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने आज यानी 27 अप्रैल, 2019 को 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट 12:30 बजे जारी होना था, लेकिन रिजल्ट आने में थोड़ी सी देरी हो गई थी। लेकिन अब सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और उनके नतीजे उनके सामने हैं। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नंबर देखने होंगे। आइए जानें इस साल कैसा रहा UP बोर्ड का रिजल्ट।
10वीं में गौतम ने 97.17% से किया टॉप
इस साल 10वीं में कुल 80.7% छात्रों ने परीक्षा पास की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा को टॉप किया है। शिवम 97 प्रतिशत के साथ दूसरे और तनूजा विश्वकर्मा 96.83 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। साल 2018 में पास प्रतिशत कुल 75.16 प्रतिशत था और साल 2017 में पास प्रतिशत 81.60 प्रतिशत था।
12वीं में तनु ने 97.83% से किया टॉप
UP बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत लगभग 70.02 प्रतिशत रहा है। तनु तोमर ने UP बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लगभग 97.83 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वहीं भाग्यश्री ने लगभग 97.20 प्रतिशत नंबर के साथ दूसरा स्थान और आकांक्षा ने लगभग 94.80 प्रतिशत नंबर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। 12वीं में लगभग 26 लाख 11 हज़ार छात्रों ने परीक्षा दी थी।
यहां से देखें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अलावा आप indiaresults.com और examresults.net पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इस समय सभी छात्र रिजल्ट देख रहें होंगे, तो हो सकता है कि वेबसाइट स्लो हो जाए। इसलिए परेशान न हों और रिफ्रेश करते रहें। हम उम्मीद करते हैं आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।
यहां से देखें रिजल्ट
उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।