उत्तर प्रदेश: कानपुर में पुलिस जीप ने युवक को सड़क पर टक्कर मारी, घायल छोड़कर फरार
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस की लापरवाही का दावा किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सचेंडी इलाके में पुलिस की जीप ने एक युवक को बीच सड़क पर टक्कर मार दी और उसे वहीं घायल छोड़कर फरार हो गई। उसके बाद दोस्तों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
युवक कई फीट ऊपर उछला
वीडियो में 3 युवक सचेंडी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहे थे, तभी सर्विस रोड पर तेजी से आ रही पुलिस जीप ने एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक कई फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिर गया, जबकि पुलिस वाहन ने घायल की मदद करना भी जरूरी नहीं समझा। वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।