
प्रयागराज: मौसम्बी जूस चढ़ाने से मरीज की मौत के बाद फर्जी प्लेटलेट्स बेच रहे 10 गिरफ्तार
क्या है खबर?
प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने से डेंगू के मरीज की मौत के बाद अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फर्जी प्लेटलेट्स बेचने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने मरीजों के परिजनों को प्लेटलेट्स की जगह ब्लड प्लाज्मा देने की बात स्वीकारी है, लेकिन किसी को भी मौसम्बी का जूस देने से इनकार किया है।
पुलिस ने भी अभी तक मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने की पुष्टि नहीं की है और रिपोर्ट का इंतजार है।
बयान
प्लाज्मा को प्लेटलेट्स के नाम से पैक कर रहे थे आरोपी
प्रयागराज के पुलिस प्रमुख (SP) शैलेश पांडे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ब्लड बैंकों से प्लाज्मा लेकर उसे प्लेटलेट्स के नाम से दोबारा पैक कर रहे थे।
SP पांडे के अनुसार, "हमने इन आरोपियों से प्रयागराज की गैंगों के प्लेटलेट्स के नाम पर जूस बेचने के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा था, बल्कि ब्लड प्लाज्मा को प्लेटलेट्स के नाम से बेचा जा रहा था।"
साजिश
डेंगू के बढ़ते मामलों को फायदा उठा रहे थे आरोपी
SP पांडे ने कहा, "हालिया दिनों में डेंगू बहुत फैला है, जिससे प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी है। ये लोग इसी का फायदा उठा रहे थे और ज्यादातर गरीब लोगों को ठग रहे थे।"
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से प्लाज्मा के पाउच, कैश, मोबाइल फोन और वाहन जब्त किए गए हैं।
बता दें कि प्लाज्मा और प्लेटलेट्स दोनों खून का हिस्सा होते हैं, लेकिन अलग-अलग बीमारियों में काम आते हैं। डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं।
पृष्ठभूमि
डेंगू के मरीज को मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने का मामला क्या है?
गुरूवार को सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि झलवा स्थित ग्लोबल अस्पताल में डेंगू के मरीज प्रदीप पांडेय को प्लाज्मा की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
आरोपों के अनुसार, प्रदीप के परिजन अस्पताल के ब्लड बैंक से ही प्लाज्मा लेकर आए थे, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें प्लाज्मा की जगह मौसम्बी का जूस पकड़ा दिया और डॉक्टर ने भी बिना चेक किए यह जूस प्रदीप को चढ़ा दिया।
कार्रवाई
सील किया जा चुका है अस्पताल
मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने के बाद प्रदीप की तबीयत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। घटना सामने आने के बाद गुरूवार को ही अस्पताल को सील कर दिया गया था।
SP पांडे ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि प्रदीप को क्या चढ़ाया गया था और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा। उन्होंने कहा कि मौसम्बी वाली थ्योरी केवल सोशल मीडिया पर है।