इस गर्मी बढ़ेगी बिजली की खपत, अप्रैल में 18 दिन के लिए अलर्ट जारी
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी और इसे देखते हुए इस साल बिजली की खपत भी पिछले सालों के मुकाबले बढ़ सकती है।
मांग में वृद्धि से निपटने के लिए अप्रैल में 18 दिनों के लिए सिस्टम ऑपरेटर अलर्ट मोड पर रहेंगे।
नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (NLDC) के अनुमानों के मुताबिक, इस साल अधिकतम मांग 230 गीगावॉट (GW) रह सकती है, जो पिछले साल जुलाई में 211.6 गीगावॉट के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक है।
तैयारी
क्या है मांग से निपटने की तैयारी?
बिजली संकट न आए, इससे बचने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसके अंतर्गत अप्रैल से जून की अवधि में पारंपरिक थर्मल संयंत्रों के रखरखाव कार्यक्रम को फिलहाल तीन महीने के लिए टाल दिया गया है।
इसके अलावा विद्युत अधिनियम धारा 11 के तहत आयातित कोयले से चलने वाले संयंत्रों के डेवलपर्स को पूरी क्षमता से इकाइयों को संचालित करने का आदेश दिया गया है।
अधिकारियों ने मुताबिक, अप्रैल के 18 दिनों को अहम माना गाया है।