संभल में 4 मस्जिदों और एक मदरसे से 1.3 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का खुलासा
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के मंदिर होने को लेकर हुए विवाद और हिंसा के बीच प्रशासन ने बड़ा दावा किया है। प्रशासन का कहना है कि पिछले साल इस इलाके में 4 मस्जिदों और एक मदरसे ने 1.3 करोड़ रुपये की बिजली चोरी की है। प्रशासन ने बिजली चोरी को लेकर इलाके में चेकिंग अभियान भी चलाया था। दावा किया गया कि इस दौरान 49 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी।
वसूला जाएगा 1.30 करोड़ रुपये जुर्माना
संभल कलेक्टर राजेंद्र पेंसिया ने दावा किया था कि लाउडस्पीकर की जांच के दौरान उन्होंने इस इलाके में बिजली चोरी होते हुए देखी थी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सितंबर से अब तक बिजली चोरी से जुड़ी 1,250 FIR दर्ज की गई है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि 130 किलो वाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इस लिहाज से 1.30 करोड़ रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है।
मस्जिद से घरों में होती थी सप्लाई
पुलिस ने बताया है कि एक मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर एक अवैध बिजली घर जैसा बना हुआ मिला है। यहां से इलाके के 100 से ज्यादा घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। एक अन्य मस्जिद में मीटर ही बंद कर दिया गया है। इस मस्जिद में 59 पंखे, एक फ्रिज और 30 लाइट हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण, बिजली चोरी और लाउडस्पीकर से होने वाले शोर जैसे मुद्दों से एक साथ निपट रहा है।
कैसे होती थी बिजली चोरी?
इंडियन एक्सप्रेस से कलेक्टर पेंसिया ने कहा, "पता चला है कि लोग 5-6 तरीकों से बिजली चोरी करते हैं। कुछ तरीके हमारे लिए भी नए हैं। हमें पता नहीं था कि ऐसे भी बिजली चोरी हो सकती है। लोग जानबूझकर मीटर चोरी करवा रहे हैं और बिल नहीं भर रहे। लोग बिजली चोरी के लिए फेज-चेंज तरीके का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें ऐसे भी मामले मिले, जहां मीटर वाले तार को 2 हिस्सों में बांट दिया गया।"
इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम भी जारी
संभल में प्रशासन ने हाल ही में मस्जिद के इमाम पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया था। यह कार्रवाई लाउडस्पीकर के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में हुई थी। इसके अलावा इलाके में अवैध अतिक्रमण को लेकर भी कार्रवाई हो रही है। सांसद जिया उर रहमान बर्क के इलाके के बाद सदर विधायक इकबाल महमूद के इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। कई मकानों-दुकानों को हटाया गया है।