उत्तर प्रदेश बजट: 4 एक्सप्रेसवे, स्कूटी और 2 मुफ्त सिलेंडर समेत हुए ये ऐलान
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह उत्तर प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा विकास कार्यों के लिए आवंटित किया गया है।
बजट में नए एक्सप्रेसवे, छात्राओं के लिए स्कूटी, स्मार्ट सिटी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई हैं।
स्मार्ट सिटी
58 नगर पालिकाएं बनेंगी स्मार्ट सिटी
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में साइंस सिटी, विज्ञान पार्कों और नक्षत्रशालाओं की स्थापना एवं नवीनीकरण की कार्ययोजना बनाई जा रही है।
राज्य की 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनपद मुख्यालय के 58 नगर निकायों को 'आदर्श स्मार्ट नगर निकाय' के रूप में विकसित किए जाने हेतु कार्य कराया जाएगा, इसके लिए हर नगर निकाय के लिए 2.50 करोड़ रुपये प्रस्तावित है।
एक्सप्रेसवे
4 नए एक्सप्रेसवे का ऐलान
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद के रास्ते हरदोई के कौसिया में गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
मेरठ और हरिद्वार को जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेसवे कॉरिडोर-गंगा एक्सप्रेसवे विस्तार और बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेसवे के लिए 50-50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ रक्षा औद्योगिक गलियारा परियोजना के लिए 461 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
स्कूटी
रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना होगी शुरू
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को स्कूटी देने के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इससे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी दी जाएगी।
इसके अलावा बजट का 13 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटित किया गया है। इसमें प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में ICT लैब और स्मार्ट क्लासेस स्थापित करने का प्रस्ताव है।
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लासेस शुरू होगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
बनाई जाएगी AI सिटी
वित्त मंत्री ने प्रदेश को AI का केंद्र बनाने के लिए 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी' की स्थापना और साइबर सुरक्षा के लिए 'टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क' की स्थापना की घोषणा भी की है।
राज्य का पहला AI शहर लखनऊ में बनेगा। इसके अलावा आगरा में साइंस सिटी की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये और वाराणसी में साइंस सिटी और नक्षत्रशाला की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
बयान
मुख्यमंत्री बोले- बजट में वंचित को वरीयता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है। पीएम मोदी के विजन को साकार करते हुए 'वंचित को वरीयता' इस बजट का केंद्रीय भाव है। यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान और युवा महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। यह बजट 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।"