'यूपी में का बा' गीत को लेकर गायिका नेहा राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस का नोटिस
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोकप्रिय भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर को उनके मशहूर गीत 'यूपी में का बा' को लेकर नोटिस भेजा है। पुलिस ने राठौर से तीन दिन के अंदर अपना जवाब देने के लिए कहा है। राठौर ने अपने गीत के सीजन 2 में कानपुर देहात में हाल ही में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान में हुई मां और बेटी की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसा था।
पुलिस ने नेहा से पूछे 7 सवाल
कानपुर देहात जिले की अकबरपुर थाना पुलिस ने नेहा के दिल्ली स्थित घर पर नोटिस देकर 7 सवालों का जवाब 3 दिन के अंदर देने के लिए कहा है। इसमें पुलिस ने गीत से विभिन्न जानकारी मांगी है। पुलिस ने कहा कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अपने नोटिस में बताया कि उन्हें एक लिखित शिकायत मिली थी कि नेहा के गीत से समाज का माहौल बिगड़ रहा है।
यहां सुनें नेहा का गीत
पहले भी कई गीत जारी कर चुकी हैं नेहा
नेहा सिंह राठौर ने 16 फरवरी को करीब 1 मिनट 10 सेकेंड लंबा गीत जारी कर उत्तर प्रदेश में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। उनका यह गीत सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ। बता दें कि नेहा सिंह राठौर का यह पहला गीत नहीं है और वह इससे पहले भी कई बार अपने गीतों के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध चुकी हैं।
अखिलेश ने भी उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'यूपी में का बा, यूपी में झूठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतजार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।'
कानपुर में क्या घटना हुई थी?
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के एक गांव में 13 फरवरी को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान झोपड़ी में आग लगने से मां और बेटी की जलकर मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने झोपड़ी में आग लगाई थी, जबकि पुलिस का कहना था कि मां और बेटी ने खुद को आग के हवाले किया था। मामले में पुलिसकर्मियों समेत 13 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था।