Page Loader
लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोरे में मिला महिला का शव, रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर
लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला महिला का शव

लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोरे में मिला महिला का शव, रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर

लेखन गजेंद्र
Feb 21, 2024
04:55 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव बोरे में भरकर लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे में रखा गया था। घटना का खुलासा रात 12ः40 बजे हुआ। रेलवे कर्मचारियों ने संदिग्ध बोरा देखकर पुलिस और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। बोरा खोलकर देखने पर अंदर महिला का शव मिला। पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान नहीं हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

हत्या

दरवाजे और लाइट बंद करने पहुंचे कर्मचारियों को मिला बोरा

लखनऊ से चलकर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15108) रात 8ः00 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंची थी और प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी हुई थी। रेलवे कर्मचारी ट्रेन के दरवाजे और लाइट बंद करने पहुंचे थे। तभी सामान्य डिब्बे में शौचालय के पास एक बोरा पड़ा देखकर उन्हें शक हुआ। उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। बोरे में महिला का शव था, जिसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की उम्र 30 साल बताई है।

जांच

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मौके पर महिला के कपड़ों के अलावा और कुछ नहीं मिला है। महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठा किए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) का कहना है कि महिला का शव ट्रेन में रखने वाले की तलाश की जा रही है। स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।