उत्तर प्रदेश: नौकरी जाने के बाद लखनऊ लौटे युवक ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक 28 वर्षीय युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया। युवक ने नौकरी जाने के बाद मौत को गले लगाया। फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, पुलिस ने मृतक युवक की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के निवासी दुर्गेश यादव के रूप में की है। युवक ने सोमवार रात को मड़ियांव स्थित किराए के कमरे में फांसी लगाई। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
बेंगलुरु में IT कंपनी में नौकरी करता था दुर्गेश
मड़ियांव थाने के उप-निरीक्षक शशि प्रखर सिंह ने बताया कि दुर्गेश यादव बेंगलुरु में एक सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी में नौकरी करता था। 5 महीने पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह लखनऊ आ गया और यहां एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक के भाई राजू ने बताया कि वह लखनऊ में नौकरी की तलाश कर रहा था।
घर फोन कर कही थी मरने की बात
मृतक के भाई राजू ने बताया कि लखनऊ में पसंद की नौकरी न मिलने के कारण दुर्गेश काफी अवसाद में था। राजू ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसने परिवार के कई सदस्यों को फोन किया था और कहा था कि वह अगले दिन उसका शव देखेंगे। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को परिजन अपने साथ गृह नगर ले जा सकते हैं।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आपके मन में आत्महत्या के ख्याल आते तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।