Page Loader
उत्तर प्रदेश: सीतापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, रेप का आरोप
सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया (तस्वीर: एक्स/@divyansh_live)

उत्तर प्रदेश: सीतापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, रेप का आरोप

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2025
03:11 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया है। सांसद राठौर को गुरुवार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अपने सीतापुर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। राठौर की गिरफ्तारी इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के एक दिन बाद हुई है।

विवाद

क्या है रेप का मामला?

राठौर के खिलाफ 17 जनवरी को एक महिला नेता ने पुलिस में शिकायत कर रेप का मामला दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि राठौर ने शादी का झांसा देकर उनके साथ करीब 4 साल तक यौन शोषण किया है। मामले पर 20 जनवरी को कांग्रेस सांसद के वकील अरविंद मसलन और दिनेश त्रिपाठी ने सीतापुर की सांसद-विधायक कोर्ट में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। जिसे 3 दिन बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया।

कोर्ट

हाई कोर्ट में की थी अपील

सीतापुर कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस सांसद ने लखनऊ हाई कोर्ट में अपील की थी। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि वादी ने 4 साल बाद यह मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता को मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर सांसद को 2 सप्ताह में सत्र कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को कहा था। हालांकि, उससे पहले उनकी गिरफ्तारी हो गई।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, आरोपों पर क्या बोले राकेश राठौर